जशपुरनगर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में इन दिनों कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। बीते तीन दिनों में जिले में स्वास्थ्य विभाग 484 संक्रमित मरीजों की पुष्टि कर चुका है। जशपुर शहर क्षेत्र में पाजिविटी दर 30 प्रतिशत से उपर बनी हुई है। लगातार गंभीर होती जा रही स्थिति पर काबू पाने के लिए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने 3 जनवरी को जिले में नाइट कर्फ्यू लागू करने के साथ कई प्रकार के प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के मुताबिक नगर पालिका जशपुर क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार बंद करना भी शामिल था,ताकि शहर की सीमा के भीतर भीड़ जुटने से रोका जा सके। लेकिन नगरपालिका सहित स्थानीय प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए साप्ताहिक बाजार को बंद ही नहीं कराया। नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद बीते गुरूवार को भी साप्ताहिक बाजार पूरी तरह से खुला हुआ था। नईदुनिया ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें नहीं खुली और रविवार को शहर के विवेकानंद कालोनी के समीप आयोजित होने वाला बाजार सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा। नईदुनिया ने इस संबंध में जब नगरपालिका के सीएमओ बसंत बुनकर से बात की तो उनका दावा था कि कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए बंद करा दिया गया है। वहीं एसडीएम बी राम ने भी यही कहा। जब नईदुनिया ने एसडीएम का ध्यान खुले हुए बाजार की ओर आकृष्ट किया तो उन्होनें पुलिस प्रशासन की मदद से कार्रवाई करने की बात कही। समझा जा सकता है कि कोरोना जैसे गंभीर संकट के दौरान,स्थानीय प्रशासन का यह लापरवाह रवैया किस तरह शहरवासियों को भारी मुसीबत में डाल सकता है।
दूसरे लहर में सबसे अधिक नुकसान हुआ था जशपुर शहर में
उल्लेखनीय है कि कोरोना के दूसरे लहर के दौरान जशपुर शहर में सबसे अधिक जनहानि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार दूसरी लहर के दौरान जशपुर के शहरी क्षेत्र में 41 मौत दर्ज किया गया था। वहीं पत्थलगांव में42,फरसाबहार में 27,कांसाबेल में 34,दुलदुला में 16,बगीचा में 22,लोदाम में 14 और मनोरा में 10 मौतें हुई थी। जाहिर है भीड़ को काबू में किए बिना संक्रमण के संकट से निबटने का दावा बेमानी है।
वर्जन
कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए साप्ताहिक बाजार को बंद करा दिया गया है। बाजार पूरी तरह से बंद है। विक्रेताओं को पूर्व में इसकी सूचना नगरपालिका की ओर से दे दिया गया था। दैनिक बाजार में भी शहर के अंदर नहीं लगाया जाएगा। इसे रांची रोड में कालेज के स्टेडियम,कव्वाली मैदान और रणजीता स्टेडियम के पास शिफ्ट किया जाएगा।
बसंत बुनकर,सीएमओ,नगरपालिका,जशपुर
-