पत्थलगांव(नईदुनिया न्यूज) अखिल भारतीय अघरिया समाज का वार्षिक सम्मेलन रविवार को नगर के मैरिज गार्डन में संपन्ना हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल और क्षेत्रीय अध्यक्ष बलदेव नायक उपस्थित थे। सम्मेलन में बच्चों द्वारा मनमोहक पेंटिंग, लोकनृत्य,महिलाओ का भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ
ईष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना दीप प्रज्जवलन कर किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष बलदेव नायक ने केंद्रीय व क्षेत्रीय पदाधिकारीगणो एवं युवा महिला वरिष्ठजनो का स्वागत उद्बोधन के बाद कोषाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने आय व्यय प्रतिवेदन व सचिव कृष्णकुमार पटेल ने 29 गांव की जानकारी प्रस्तुत की। इस बैठक में कोरोना संकट की वजह से गत दो साल के दौरान सामाजिक बैठक न होने के साथ वित्तीय कोष का संधारण, युवाओ एवं महिलाओं को सहभागिता,संरक्षक सदस्यता,सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में युवा एवं महिलाओं का सहभागिता तथा वरिष्ठजनो का मार्गदर्शन से समाज का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सम्मेलन में समाज के प्रतिभावान बच्चों के कलाकृतियों,लोकनृत्य एवं महिलाओ की उपस्थिति की तारीफ की। अतिथि पवन अग्रवाल ने कहा कि अघरिया समाज छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में कृषि व्यवसाय,शिक्षा,कला संस्कृति परंपरा,राजनीति में कीर्तिमान स्थापित किया है। कृषि व्यवसाय रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी हैं। समाजिक सराहनीय कार्यो को अपनाते सम्मान करें व कुरूतियों बुराइयों को त्याग निंदा करें। वर्तमान प्रचलन प्री वेडिंग समाज हेतु घातक है।दहेज प्रथा बंद हो और बहु को भी बेटी का सम्मान मिलना चाहिए। केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गेसमोति पटेल ने पत्थलगांव क्षेत्र में बच्चों के प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने नारी शक्तियो की सम्मान को सराहनीय की। केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारिका पटेल ने समाज में व्याप्त जूता चोरी,प्री वेडिंग की निंदा करते हुए,इन प्रथाओं को समाज में प्रतिबंधित करने की मांग की। इसके साथ ही मृत्यु भोज सीमित करने का भी आग्रह किया। महासचिव दीनदयाल पटेल ने समाज की रीति नीति का पालन करते समाज की परंपरा,संस्कृति, गौरव को बनाए रखने आग्रह किया। विधि नायक,लक्ष्य नायक,दीपक पटेल द्वारा बेटियों माताओं व पर्यावरण की सजीव पेंटिग से हुए मंत्रमुग्ध हुए। समाज के नन्हे मुन्नो बच्चों की लोक नृत्य व माताओ द्वारा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी। वार्षिक सम्मेलन में बलदेव नायक, देव कुमार पटेल,प्रभु नायक,कृष्ण कुमार पटेल,देवेंद्र पटेल,दुर्गा नायक, विजय कुमार पटेल,राकेश पटेल,तुलसी नायक, गोचरण नायक, रूपचंद पटेल,मेघा नायक,भूमिका नायक अन्य सामाजिक बन्धुओ का सराहनीय योगदान रहा। छग आटोमोबाइल्स,प्रभु इंटरप्राइजेस,हर्षिता इलेक्ट्रिकल,पटेल टेंट, नायक आर्ट्स न्यू अन्य प्रतिष्ठानो का योगदान रहा। कार्यक्रम में भुवनेश्वर पटेल, गेसमोती पटेल, द्वारिका पटेल, दीनदयाल पटेल, दिनेश चौधरी, सेतराम पटेल, नरेश्वर पटेल, ओमसागर पटेल, धनंजय पटेल, दुलेंद्र पटेल, अवधराम पटेल, चंद्रशेखर चौधरी, टीकाराम पटेल, दुर्योधन पटेल, नरेश पटेल, ईश्वर पटेल, अशोक पटेल, निराकार चौधरी,कन्हाई पटेल,क्षमेश पटेल,दीनबंधु पटेल,हुरदानन्द पटेल,धनीराम चौधरी,ईश्वर नायक, गिरधर चौधरी, तेजराम नायक,ओम कुमारी पटेल,लिशा पटेल,गिरिजा पटेल,,राधा चौधरी,नमिता चौधरी, निशा पटेल,प्रीति पटेल,हर्षोली पटेल,नयन पटेल,ख़ुशी,लिपि नायक समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
--------