चारामा। सहभागी समाज सेवी संस्था में वार्षिक समागम का आयोजन नए वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को ग्राम चावड़ी में किया गया। विदित हो कि सहभागी समाज सेवी संस्था विगत 2002 से छग के विभिन्ना ब्लाकों में आजीविका, बाल संरक्षण, एड्स जागरुकता, वन अधिकार जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य करती आ रही है। प्रतिवर्ष सहभागी अपने सभी किए गए कार्यों की समीक्षा करती है और आने वाले समय में संस्था किस प्रकार से आगे बढ़ेगी। इस पर गहन अध्य्यन और चर्चा कर आगामी वर्ष के लिए कार्य योजना तैयार किया जाता है।
इस कार्यक्रम में सहभागी के सभी कार्यकर्ता संस्था के सामने अपनी अपनी अपेक्षाओं को रखते है वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाता है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्ना प्रोग्रामों को प्रदर्शनी के माध्यम से दशार्या गया, जिसमें बीआरएलएफ, चाइल्ड लाइन, टीआईपी आदि प्रोजेक्ट के प्रदर्शनी के साथ-साथ कृषि आधारित विभिन्ना प्रदर्शनियों व विभिन्ना आइसी सामग्री रखे गए। संस्था के बीस वर्षों के सफर को प्रोजेक्टर वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। कुछ अतिथियों को वीडियो के माध्यम से संदेश प्रेषित किया गया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत व सम्मान संस्था प्रमुख बसंत यादव व कलावती कश्यप द्वारा किया गया। सहभागी समाज सेवी संस्था का वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नितिन पोटाई अनुसुचित जनजाती आयोग सदस्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के सहयोग से सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ मिल रहा है। वहीं कार्यक्रम के अन्य अतिथि जिपं अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नरेंद्र यादव गौ रक्षक आयोग सदस्य, राजेश तिवारी मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार, प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री संसदीय सलाहकार, मनोज मंडावी विधनसभा उपाध्यक्ष छग एवं विधायक भानुप्रतापपुर, शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव छग शासन एवं विधायक, अनुप नाग विधायक अंतागढ़, सरोज महापात्र रायपुर, मनोज कुमार दास, कुतल मुखर्जी, एलएल गिरि, हेमंत धुव उपस्थित थे।