अंतागढ़। विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत गोंड बिनापाल के आश्रित गांव कट्टापारा (जैदपुरी) में आदिवासियों के देवस्थल देवगुड़ी और घोटूल निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक नाग के आगमन के पश्चात ग्रामीणों ने रीति-रिवाज से मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और ग्रामीणों ने अनूप नाग जिंदाबाद के नारे
भी लगाए।
विधायक नाग ने ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना कर पांच लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले देवगुड़ी और उसका फेसिंग व वहां हैंडपंप खनन कार्य और 11 लाख रुपये की लागत से घोटूल निर्माण कार्य, बाउंड्री में हैंडपंप खनन सहित सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए हमारे क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगातें दी है, ताकि क्षेत्र का विकास और आदिवासियों की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए देवगुड़ी और घोटूल भवन निर्माण किया जाए।
आम जनता के हितों की रक्षा से बना छत्तीसगढ़ माडलःउन्होंने बताया राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना लघु वनोपज की खरीदी बेरोजगारी दर औद्योगिक विकास छत्तीसगढ़ को माडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास का केंद्र बनाया है। इस प्रकार से प्रदेश की सरकार लोगों के लिए काम कर रही है।
वन तथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से लाखों परिवारों को रोजगार, समर्थन मूल्य के अलावा धान सहित विभिन्ना फसलों के लिए आर्थिक मदद, समर्थन मूल्य पर रिकार्ड मेट्रिक टन धान खरीदी का कीर्तिमान, दो रुपये किलो में पशुपालकों से गोबर खरीदने वाली देश की पहली सरकार हैं और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की प्रयास भी कर रही है।
इस दौरान तुरसिंह दुग्गा, मंगिया दुग्गा, भिंगुराम उसेंडी, मनोज मंडावी, अविनाश गणबीरे, राजू राम उसेंडी, चमरूराम दर्रो, नीलू समरथ, दिलीप दुग्गा, सतीश टेकाम, परमानंद उईके, पैजुराम वट्टी, शंकर वट्टी समेत गांव के गायता, पटेल, पुजारी व ग्रामवासी मौजूद थे।