कांकेर। शराब के नशे में धुत्त ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल चालक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाया, जिसके बाद लोग शांत हुए।
शहर के गौरवपथ पर विजयादशमी के अवसर पर शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए झांकी निकाली गई, जिसके चलते गौरव पथ पर अत्यधिक भीड़ थी। इसी दौरान रात लगभग नौ बजे एक ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए भीड़ के बीच से ट्रक निकालने का प्रयास किया। सड़क की दूसरी ओर मोटर साइकिल से गुजर रहा श्रवण कुमार साहू (41) ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गया। ट्रक के चक्के में बुरी तरह से कुचल जाने से मौके पर ही श्रवण कुमार साहू की मौत हो गई। ट्रक चालक द्वारा भीड़ भरी जगह पर ट्रक लाने और दुर्घटना होने से आसपास मौजूद लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद लोगों ने वहां सड़क जाम कर दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शराब के नशे में धुत वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ भी आक्रोशित भीड़ को भी समझाया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार साहू मूल रूप से कोंडागांव जिले के बनियागांव का निवासी था, जो पिछले कुछ साल से कांकेर के जवाहर वार्ड में रहता था और शहर के एक दुकान में मुंशी का कार्य करता था। जो अपने दुकान संचालक के लिए दवाई लेने गया था और दवाई लेकर उसे पहुंचाने अपनी बाइक से बायपास रोड होते हुए गौरवपथ से सेन चौक की ओर से जा रहा था। इसी दौरान सेन चौक और मंडी के बीच वह ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि आरोपित ट्रक चालक किसन हिड़को को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
बाइक चालक को बचाते कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
तेज रफ्तार कार ग्राम तेलगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कार में सवार दो युवक व दो युवती घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। लखनपुरी तेलगरा के पास तेज रफ्तार कार के सामने अचानक ही मोटर साइकिल चालक के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आदित्य देवांगन (25) निवासी जवाहर नगर भिलाई, कृष्णा गुटाडा (25) निवासी सुपेला भिलाई, रूचि कोसरिया (24) निवासी दिनदयाल नगर रायपुर और वर्निका नेताम (23) राजेंद्र नगर रायपुर को उपचार के लिए शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
कार सवार युवक अभिषेक स्वर्णकार(25) ने बताया कि वे सभी भिलाई से घूमने के लिए निकले थे और ढोलकाल जा रहे थे। इसी दौरान तेलगरा के पास सड़क पर सामने चल रहे मोटर चालक ने अचानक ही अपनी मोटर साइकिल को पेट्रोल पंप की ओर मोड़ दिया, जिसे बचाने के प्रयास में कार सड़क से नीचे उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि समय पर कार के एयरबेग खुल जाने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।