छोटेकापसी। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही गुडाखू, तंबाखू पान मसालों में रोक लगने की भी संभावना को देखते हुए क्षेत्र में इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। विगत वर्ष अचानक प्रशासन ने इसके विक्रय और उपयोग पर रोक लगा दी थी, जिसके साथ ही इनकी कीमतों में भारी उछाल आ गया था और मुनाफाखोरों ने इसे बेच जमकर मुनाफा कमाया था। इस बार इसी संभावना के बीच पखांजूर में इसकी जमकर कालाबाजारी शुरू हो गई है। नगर के बड़े-बड़े दुकानदारों ने अभी से भारी मात्रा में स्टाक जमा कर लिया है। साथ ही इसके दामों में भी भारी उछाल आ गया है।
वर्तमान में एक पैकट गुडाखू 70 रुपये से अधिक दाम पर बिक रहा है और एक पेटी जो सामान्य दिनों में चार हजार में बिक रहा था उसका दाम बढ़कर सात हजार रुपये हो गया है। विगत वर्ष लाकडाउन के दौरान इन सामानों के विक्रय और उपयोग दोनों पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद एक गुटखा का पाउच दस रुपये तक में बिक रहा था। वहीं, गुडाखू का एक डिब्बा जो सामान्य दिनों में पांच से दस रुपये में बिका करता था वह 50 रुपये तक में बिकने लगा था। ऐसे में दुकानदारों ने जमकर मुनाफा कमाया था। इस बार भी दुकानदार इसी मुनाफाखारी में लगे हुए हैं और आगे की संभावना को देखते हुए अभी से दाम बढ़ा कालाबाजारी शुरू कर दिए हैं। लाकडाउन की संभावना को देखते हुए शुरू हुई कालाबाजारी पर स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इन दुकानदारों पर कार्रवाई कर रोक लगाने की मांग की है। लोगों ने अपील की है की विगत लाकडाउन के अनुभवों को देखते हुए प्रशासन पूर्व से ही इन दुकानदारों पर लगाम लगाएं ताकि कालाबाजारी न हो और आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
कांकेर में मारा छापा
गुड़ाखू की कालाबाजारी, अधिकारियों ने मारा छापा
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही अन्य कई नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पिछले वर्ष लाकडाउन के दौरान गुटखा व गुड़ाखू की जमकर कालाबाजारी हुई थी। नियमों के सख्ती से लागू होने के बाद इस बार भी कालाबाजारी शुरू होने की सूचना प्रशासन तक पहुंचते ही अधिकारियों ने शहर के कुछ दुकानों में छापामार कार्रवाई की। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर गुड़ाखू की कालाबाजारी शुरू हो गई है। अचानक ही गुड़ाखू के दाम में बढ़ोत्तरी की सूचना मिलते ही शुक्रवार शाम नायब तहसीलदार, नगरपालिका सीएमओ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कुछ दुकानों में छापामार कार्रवाई की। मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो उनको कुछ ही दुकानों में गुड़ाखू मिला जो अधिक दाम में बिक रहा था। शेष दुकानों से गुड़ाखू गायब हो चुका था।