
चारामा। सर्व सेन समाज चारामा द्वारा 27 अप्रैल को विकासखंड स्तरीय श्रीश्री नंदा सेन महाराज की 722वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सुबह समस्त सेन समाज के युवा सदस्यों द्वारा मोटर साइकिल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज मंडावी, अध्यक्षता प्रभुराम शांडिल, विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सुरूची सिन्हा, संतोषी सिन्हा जनपद सदस्य, वेदवती मोहित नायक, रानू कमलेश सेन, सुभाष सोनकर पार्षद नगरपंचायत, राधेश्याम शांडिल्य अध्यक्ष श्रीवास सेन समाज, दीपक सेन अध्यक्ष नया झेरिया सेन समाज, ओंकार सेन अध्यक्ष चंदा पारी सेन समाज, शशि सेन अध्यक्ष सेलून संघ चारामा कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत के साथ किया गया। स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभु राम सांडिलय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को जर्जर सेन भवन के जगह नवीन सेन भवन की मांग पत्र सौंपा गया। विशिष्ठ अतिथि रानू कमलेश सेन व मोहित नायक ने समाज को संबोधित करते व अपनी अपनी पार्षद निधि से 1.5-1.5 लाख सेन भवन में शौचालय व अन्य निर्माण के लिए देने की घोषणा किया गया। कार्यक्रम को ठाकुर राम कश्यप एवं नरेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की बात कही। समाज को सेन महाराज के जयंती पर बधाई दी।
मुख्य अतिथि मनोज मंडावी द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के बेटी बेटा को खूब पढ़ाए, क्योंकि समाज को एक नई दिशा देने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है व समाज को आगे बढ़ना है तो समाज में एकता को बनाए रखने की बात कही। साथ ही समाज के युवक उमाशंकर कौशिक पिता रमेश कौशिक के भाषण से खुश होकर उनकी शादी में आने वाली बहु के नाम पर एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई। साथ ही समाज के मगपत्र पर दस लाख रुपये नवीन सेन भवन निर्माण देने की घोषणा मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। जिससे सेन समाज के लोग काफी उत्साहित हुए एवं समाज के लोगों ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर साल श्रीफल के साथ सम्मान करते हुए मंच से बिदाई दी गई। रूद्रकुमार सेन द्वारा अपनी पुत्री की स्मृति में आने वाले वर्ष में समाज के बच्चों द्वारा पढ़ाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले छात्र-छात्राओं को 2100 रुपये देने की घोषणा की गई। आभार वक्त रमेश कौशिक द्वारा किया गया। मंच संचालन विनोद सेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव रूद्रकुमार सेन, संतोष कौशिक, समाज के सदस्य बंशीलाल सेन, पुरषोत्तम सेन, लीलाराम सेन, कनक राम सेन, होरिलाल सेन, रामेश्वर सेन, गिरधर सेन, मिश्रीलाल सेन, कृष्णा सेन, खेदूराम कौशिक, कांति सेन, पूर्णिमा सेन, ललिता सेन, माखन कौशिक, वैदराम सेन, बंशीराम सेन मौजूद थे।