नईदुनिया न्यूज, कांकेर: रकम दोगुनी करने के नाम पर एक करोड़ पन्द्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में शिवकुमार राजपूत (53) निवासी सरस्वती चौक पुरानी बस्ती रायपुर, गोविन्द बाघ (45) निवासी कोटा शिव हनुमान मंदिर के पास सांईनाथ कालोनी रायपुर, श्याम कुमार भोई (51) निवासी रावतपुरा भाटागांव रायपुर, विजय कुमार शर्मा (52) निवासी एमडी 69 वीर सावरकर नगर दुर्ग, अनिल केशरवानी (37) निवासी सुपेला भिलाई शामिल हैं।
चेतन लाल साहू पिता स्व. कार्तिक राम साहू (59) ग्राम बोरी पो. खपरी थाना जिला बालोद ने 21 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रियल स्टेट व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाइर एकेडमी) के द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी और सीईओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल के द्वारा अपनी कंपनी का नाम बदलकर धोखाधड़ी की।
(वर्तमान में अफशा प्रॉपटी सॉल्यून टैडिंग टाइगर एकेडमी जावा वेचस प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इफ्रा सल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड छग रायपुर के नाम से चल रहा है) उक्त कम्पनी में लोगों को रकम निवेश करने पर जमा राशि का प्रतिमाह 20 प्रतिशत एवं दो माह में डबल तथा जमीन खरीदी बिक्री करने पर 200 प्रतिशत कैशबैक एवं गिफ्ट में कार देने का वादा कर अपनी कम्पनी में निवेश करने का लालच एवं झांसा देकर कुल राशि 72,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपितों द्वारा एजेंट बनकर उक्त कम्पनी में अन्य लोगों को रकम निवेश कराकर एक करोड़ पन्द्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी होना पाया गया है। पांचों आरोपियों को दुर्ग, भिलाई, रायुपर से गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरी. सुरेन्द्र मानिकपुरी, आक्षक राकेश बघेल, आरक्षक वयंत सरोज, आरक्षक दयानंद कुजाम, एवं महिला आर.गणेश्वरी कोड़ोपी की अहम भूमिका रही।