बड़गांव। परलकोट के लोगों को अब सस्ते दर में दवाएं मिल सकेंगी। महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब लोगों की पहुंच में लाने की कोशिश राज्य सरकार कर रही है। इसी कड़ी में विधायक अनूप नाग ने रविवार को धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का पखांजूर में शुभारंभ किया। इस मेडिकल स्टोर में एमआरपी से 50 प्रतिशत सस्ती दर में गुणवत्तापूर्ण दवाईयां दी जाएगी।
विधायक नाग के द्वारा डाक्टरों और फार्मासिस्टों से जेनेरिक दवाइयों को लोकप्रिय बनाने की अपील की गई है. यूनिवर्सल हेल्थ कव्हरेज के लक्ष्य के साथ दुर्गम स्थानों में भी दवा पहुंचाई जाएगी। विधायक अनूप नाग ने कहा है कि परलकोट जैसे दूरस्थ वन अंचल में महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है, इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में पखांजूर में आज धन्वंतरि मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया है, इस मेडिकल स्टोर में जेनेरिक दवाइयां 50 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी।
विधायक अनूप नाग नगर पंचायत पखांजूर के प्रांगण में निर्माण किए गए धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का स्वयं फीता कांटकर शुभारंभ किया इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। विधायक ने कहा इस योजना धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी. उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर 50 प्रतिशत प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। विधायक नाग ने कहा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के माध्यम से अभी तक सैकड़ों मेडिकल खोले जा चुके है और आने वाले समय में भी प्रदेश में ऐसे सैकड़ों मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है. इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री अनिवार्य होगी।
इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा. इन मेडिकल स्टोरों से मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां सिपला, एलेम्बिक, रेनबैक्सी, केडिला, फाईजर जैसी 20 ब्रांडेड प्रतिष्ठित कंपनी की होंगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण भी होंगी. इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के लिए भी उपलब्ध होंगी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद गोमती निषाद, पार्षद सरिता नाग, पार्षद विकास पाल, एल्डरमैन जगदीश साहा, आकाश महंत, मनोज सरकार, जीतेश कर्मकार, नगर पंचायत सीएमओ, बीएमओ समेत नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं नगर की महिलाएं, बच्चे
मौजूद थे।