
कांकेर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पोला का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर में नंदी बैल की पूजा कर किसानों ने अच्छी फसल की कामना की। मोहल्लों की गलियों में छोटे बच्चे नंदी बैल लेकर खेलते नजर आए। लड़कियां भी चुकी-पोरा लेकर समूह बनाकर दिन भर खेल में जुटी रहीं।
पशुधन पूजा का पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया। पोला के त्यौहार को लेकर कुछ दिन पहले से ही त्यौहारी माहौल नजर आने लगा था। बाजार में बड़ी संख्या में नंदी बैल बिकने को पहुंचे थे। लोगों ने अपने बच्चों के लिए नंदी बैल, चूकी पोरा व अन्य सामानों की खरीदारी की थी। त्यौहार को लेकर छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। घरों में नंदी बैल की विधि-विधानपूर्वक पूजा अर्चना के बाद बच्चे मिट्टी व लकड़ी के बने नंदी बैल को लेकर दिनभर मोहल्लों में घूमते नजर आए। बच्चों ने अपने बैलों की सजावट भी की थी। कई बच्चे अपने बैलों की आपस में रेस लगाते रहे, तो कई लोगों ने दिनभर नंदी बैल लेकर घूमने के बाद अंत में एक दूसरे के लिए बैल के साथ टक्कर भी कराई और यह साबित किया कि किसका बैल अधिक मजबूत है।
दूसरी ओर लड़कियों ने इस दौरान घर गृहस्थी में प्रयुक्त होने वाले सभी सामनों को लेकर चुकी पोरा का खेल खेलती नजर आई। खेल-खेल में तरह-तरह के पकवान बनाकर एक-दूसरे को खिलाती रही। नंदी बैल को लेकर छोटे बच्चे भी इन घरों में पकवान खाने पहुंचाते रहे। शहर के अलग-अलग मोहल्लों समेत भंडारीपारा में भी हितेश यादव, रीतिक मंडावी, राजकुमार पटेल, मयंक धनकर, ईश्वर धनकर, भावेश धनकर, फलेश्वर धनकर, दुर्गेश धनकर सहित बड़ी संख्या में बच्चे नंदी बैल लेकर खेलते नजर आए। इसी तरह ग्राम सातलोर में भी पोला पर्व मनाया गया। चिरायु नरेटी, गजानंद यादव, दाऊ साहू, निखिल सलाम, दौलत नरेटी, मोंटू, निलाक्षी सलाम ने नंदी बैल और चुकी पोरा के खेल का जमकर आनंद लिया।
बाक्स
पटौद में पोला महोत्सव
9 कांकेर 12 - पटौद में नंदी बैल लेकर खेलते बच्चे।
पोला महोत्सव ग्राम पटौद में धूमधाम से मनाया गया। गांव के रामचंद्र नायक ने बताया की पुरानी मान्यता के अनुसार आज के दिन किसान ग्राम के गायता व ठाकुर के साथ मिलकर सभी किसानों के खेत में जाकर मिट्टी की पूजा करते हैं और फसल अच्छी की कामना करते हैं। छोटे बधो बैल व चुकी पोरा से खेलते हैं। पूजा अर्चना के बाद भोमिका नायक, नुमिता साहू, सुभाष नेताम, आशीष सलाम, तुषार नायक, जतिन बैल, जाता, पोरा, कढ़ाई लेकर अपने दोस्तों के घर जाकर समूह बनाकर खेलते हुए नजर आए। बच्चों में त्यौहार को लेकर उत्साह देखने को मिला।
बाक्स
बाजार में रही रौनक
पोला त्यौहार केदिन भी बाजार में रौनक रही। नंदी बैल, चूकी पोरा और अन्य सामनों की अच्छी बिक्री हुई। नंदी बैल व चुकी पोरा बेच रही पिंकी सोनकर ने बताया कि बाजार में 30 रूपए से लेकर 100 रूपए तक नंदी बैल की बिक्री हो रही है। वहीं चुकी 70 रूपए सेट तक बिके। त्यौहार के एक दिन पहले भी खेल सामग्री की अच्छी बिक्री हुई।