कांकेर। देश में 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण पूर्ण होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 करोड़ वैक्सीन की रंगों से आकृति व मानव श्रृंखला बनाई गई। इस कार्यक्रम में रेहाना तबस्सुम डीएमसी यूनिसेफ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण अभियान इतने कम समय में पूरा होना बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा टीकाकरण अभियान लगातार चलाया गया जिससे देश ने यह उपलब्धि प्राप्त की है, तथा उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने परिवार एवं पड़ोस में जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आगे त्योहारों का समय है इसलिए हम सभी को भी मास्क और दो गज दूरी पर पूरा ध्यान देना है। ताकि कोरोना हमेशा के लिए समाप्त हो सके।
इस कार्यक्रम में संजय गेडाम नीति आयोग (फेलो) सक्षम बिटिया नोडल नरहरपुर ब्लाक ने भी बच्चों को सक्षम बिटिया कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार एनसीसी, रासेयो, रेडक्रास एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं सहित शासकीय महाविद्यालय साल्हेभाट, सरोना के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।
हो रहे कई कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ डोज पूरे होने पर जिले भर में विविध आयोजन हो रहे हैं। इस दौरान कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया जा रहा है।