घोटियावाही का मेला आज
घोटियावाही का वार्षिक मेला 18 दिसंबर को ग्राम घोटियावाही और आश्रित ग्राम गहरीनबांधा का कल 18 दिसम्बर को होगी। इस साल मेला पुराने स्थान पर नहीं होकर नए क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जाएगा। रात्रिकालिन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक श्रृंगार मालती चंदेल राजनांदगांव की होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम सरपंच कन्हैया लाल नेताम, लकेश चन्दवशी, महेश चन्द्रवंशी, सगनू मंडावी, प्रमोद मरकाम, सुरेश कोर्राम, जगदेव पटेल, कान्ता मंडावी, प्रफुल्ल नेताम, उमेश चन्दवशी, सुकचन्द नेताम, शीतल कोरार्म, सोनू मंडावी, जोहन वट्टी, पुनित कुजांम, असवन वट्टी, राधे शोरी, धनसिग मरकाम, प्रेमलाल कुजांम, रामदयाल मरकाम, आदि शामिल है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 18 Dec 2018 04:02:15 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Dec 2018 04:02:15 AM (IST)
दुधावा। नईदुनिया न्यूज
घोटियावाही का वार्षिक मेला 18 दिसंबर को ग्राम घोटियावाही और आश्रित ग्राम गहरीनबांधा का कल 18 दिसंबर को होगा। इस साल मेला पुराने स्थान पर नहीं होकर नए क्रिकेट मैदान में आयोजित किया जाएगा। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक श्रृंगार मालती चंदेल राजनांदगांव की होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम सरपंच कन्हैया लाल नेताम, लकेश चंद्रवंशी, महेश चन्द्रवंशी, सगनू मंडावी, प्रमोद मरकाम, सुरेश कोर्राम, जगदेव पटेल, कांता मंडावी, प्रफुल्ल नेताम, उमेश चंद्रवंशी, सुकचंद नेताम, शीतल कोर्राम, सोनू मंडावी, जोहन वट्टी, पुनित कुजांम, असवन वट्टी, राधे शोरी, धनसिंग मरकाम, प्रेमलाल कुजांम, रामदयाल मरकाम आदि शामिल है।