
चारामा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर में उत्साहमय वातावरण में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष संस्था के प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में प्रारंभ, संगठन, उद्देश्य, गतिविधियां, लक्ष्य, सिद्धांत वाक्य- में नहीं तू, थीम, चिन्ह, बैच आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। संस्था के प्राचार्य एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राजेश कोमरा ने सात दिवसीय शिविर के कार्य प्रणाली तथा संस्था के व्याख्याता रोहिनी तिवारी एवं विजय राय द्वारा सेवा कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने का माध्यम है। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस के लक्ष्य गीत-उठे समाज के लिए उठे तथा प्रेरणा गीत- हम होंगे कामयाब से सभा का समापन किया गया। सभा में कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य एवं व्याख्याता टोमनलाल तारर्मेंद्र, राजेश महावीर, सष्मिता शर्मा, रेखा रावत साहू, मिनती सरकार, जागेश देवांगन तथा संस्था के समस्त स्टाफ के साथ एनएसएस के 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।
रासेयो के मूल उद्देश्यों की दी जानकारी
चारामा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिलेझर में उत्साहमय वातावरण में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष संस्था के प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित सक्सेना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में प्रारंभ, संगठन, उद्देश्य, गतिविधियां, लक्ष्य, सिद्धांत वाक्य- में नहीं तू, थीम, चिन्ह, बैच आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। संस्था के प्राचार्य एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राजेश कोमरा ने सात दिवसीय शिविर के कार्य प्रणाली तथा संस्था के व्याख्याता रोहिनी तिवारी एवं विजय राय द्वारा सेवा कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने का माध्यम है।