कांकेर। कोयलीबेड़ा थाना इलाके के मरकानार में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया। नक्सलियों ने लाश के पास बैनर और पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि छिंदपुरा का निवासी मंगले उसेंडी कई दिनों से पुलिस के संपर्क में था।

वह गोपनीय रूप से पुलिस के लिए काम कर रहा था। उसने एसपीओ की ट्रेनिंग भी ली थी। नक्सलियों का कहना है कि वह हमारे क्षेत्र में त्यौहार के नाम पर जासूसी करने आया था। उन्होंने उस पर मुखबिरी का आरोप लगाकर मार दिया।

Posted By:

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close