कांकेर। (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नक्सलियों ने आमाबेड़ा में उसेली व तुमसनार के बीच मुख्य मार्ग पर आइइडी विस्फोट किया है। जिससे मार्ग में बड़ा गड्ढा हो गया है। नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट को पुलिस जवानों को एंबुश में फंसाने की साजिश के रूप में देखा जा रहा है। घटना स्थल पर और आइइडी बम प्लांट होने की आशंका जताई जा रही है।
जिला मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने आमाबेड़ा मार्ग पर ग्राम उसेली व तुमसनार के बीच पुल के पास शनिवार सुबह लगभग पांच बजे आइइडी विस्फोट किया। जिससे पुल के पास बड़ा गड्ढा हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एहतियात बरत रही है और इसे नक्सलियों की साजिश के रूप में देख रही है।
आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर ध्रुव ने बताया कि पुलिस थाना से लगभग 12 किमी दूर है। नक्सलियों की मंशा मार्ग को अवरूद्ध करने की होती तो वे पुल में आइइडी लगाकर विस्फोट करते और पुल को नुकसान पहुंचाते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। साथ ही सूचना मिल रही है कि घटना स्थल के आसपास तार निकले हुए हैं। जिससे आशंका है कि यह सुरक्षा बलों को एंबुश में फंसाने की साजिस है। बीडीएस की टीम को बुलाया गया है व टीम के साथ सर्चिंग की जाएगी।
माइंस के ट्रक चालकों को 10 दिनों में कोरोना जांच जरूरी
दुर्गूकोंदल (नईदुनिया न्यूज)। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। हाहालद्दी माइंस, चेमल माइंस में सक्रमण रोकने के लिए ट्रक चालकों का हर 10 दिनों में कोरोना की जांच अनिवार्य कर दिया गया है। माइंस प्रबंधन ने निर्देश जारी किया है कि जो ड्राइवर प्रत्येक 10 दिनों में जांच नहीं कराते हैं उन्हे माइंस में परिवहन कार्य नहीं दिया जाएगा। कोरोना टेस्ट की निगेटिव पर्ची दिखाने पर ही माइंस में परिवहन कार्य के लिए प्रवेश दिया जाएगा। ड्राइवरों के कोरोना जांच अनिवार्य किए जाने से ट्रक मालिकों के कान खड़े हो गए। वे खुद शिविर लगाकर ड्राइवरों का जांच करवा रहे हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने शिविर में जांच कराया।