भानुपप्रतापपुर। नईदुनिया न्यूज
नवीन पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में इस सत्र में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह रखा गया था। इसमें नवीन पीएमटी कन्या छात्रावास, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास भानुप्रतापपुर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास संबलपुर प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास संबलपुर, इन सभी छात्रावास के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि एवन मंडल जिलाध्यक्ष पूर्व भानुप्रतापपुर आयनु ध्रुव व विशेष अतिथि के रूप में सहदेव उसेंडी, देवलाल नरेटी, देवलाल दुग्गा, रजनाथ पोटाई, देवेन्द्र चन्द्रवंशी, शीतल उईके, ललित नरेटी, सर्व आदिवासी युवा अध्यक्ष साथ ही छात्रावास के अधिक्षक व अधीक्षिका, समस्त वरिष्ठ छात्र भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में संयुक्त छात्रावास के पदाधिकारियों का भी गठन किया गया। जिसमें संयुक्त अध्यक्ष हेमलता कल्लो, उपाध्यक्ष आनंद नुरूटी व सीमा, सचिव संतोष सहारे उप सचिव सुरेश उईके को चुना गया। इसके बाद स्थानीय व संयुक्त छात्रावास के नव पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए समस्त विशेष अधिकारियों ने छात्रावास में नव प्रवेश के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। छात्रावास के नियम व कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति व छात्रावास व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का प्रेरणा दिए।
इसके बाद नव प्रवेशित छात्रों व छात्राओं को विशेष अतिथियों द्वारा भेंट स्वरूप पेन उपहार में दिए। कार्यक्रम के मध्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया। इसका आनंद सभी उपस्थित लोगों ने लिया। इस कार्यक्रम का संचालन कल्याण टेकाम द्वारा किया गया स्थानीय पीएमटी बालक छात्रावास भानूप्रतापपुर के अध्यक्ष सुरजू कोमरे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। छात्रावास में इसी प्रकार मेल मिलाप बनाए रहने के लिए सभी को उपस्थित होने का आग्रह किया।
----------------