कांकेर । आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए ड्रील मशीन की खोदाई कार्य के दौरान पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन फट गई। जिससे नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित हो गई। नगरपालिका को सूचना मिलने के बाद नगरपालिका की टीम ने केबल विस्तार के कार्य में लगी दो वाहनों को जब्त कर लिया है। नगरपालिका के अधिकारी मामले में नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
शहर के बरदेभाटा वार्ड में एक निजी टेलीकाम कंपनी के आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए ड्रील मशीन से खोदाई का कार्य किया जा रहा था। सोमवार सुबह 9 बजे शहर में पेयजल की सप्लाई करने वाली पाइप लाइन ड्रील मशीन की चपेट में आने से फट गई। जिस समय पाइप लाइन फटी उस दौरान पानी सप्लाई हो रही थी। पाइप लाइन फटने के बाद चारो ओर पानी फैल गया। पाइप लाइन फटने से शहर में पानी सप्लाई के बनी टंकियों में पानी नहीं पहुंचा।
पाइप लाइन फटने की सूचना नगरपालिका के पंप आपरेटर ने इसकी जानकारी नगरपालिका के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद नगरपालिका की टीम बरदेभाटा पहुंची और आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए की जा रही खोदाई के संबंध में जानकारी ली और खोदाई कार्य के लिए अनुमति संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नगरपालिका ने खोदाई कार्य में लगे ड्रील मशीन, ट्रेक्टर व अन्य सामानों को जब्त करने की कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही केबल बिछाने के लिए खोदाई कार्य बरदेभाटा वार्ड से शुरू हुआ था और केशकाल तक केबल बिछाने के लिए खोदाई कार्य किया जाना था। नगरपालिका सीएमओ दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शहर में बिना अनुमति केबल छिबाने के लिए ड्रील मशीन से खोदाई की जा रही थी। इस दौरान पानी सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन फट गई। खोदाई कार्य में लगे वाहनों को चालान बनाकर जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध आगे जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पानी सप्लाई व्यवस्था होगी प्रभावित
जलावर्धन योजना के तहत शहर में पानी के लिए चार विशाल टंकियों का निर्माण किया गया है। महानदी का जल फीटर प्लांट दसपुर से कांकेर के अलग-अलग भाग में स्थित पानी टंकियों में पानी पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचता है। हालाकि वर्तमान में जलावर्धन योजना के तहत पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई है, लेकिन इन पानी टंकियों से नगरपालिका द्वारा अपनी पाइप लाइन को जोड़कर शहर में पानी की जा रही है। जिसके माध्यम से शहर के कई मोहल्लों में पानी सप्लाई हो रहा है। दसपुर वाटर फिल्टर प्लांट से टंकियों तक पानी पहुंचाने वाले पाइप लाइन के फट जाने से पानी सप्लाई बाधित हो गई है। सुधार कार्य होने तक टंकियों तक पानी नहीं पहुंचेगा, जिससे वार्डों में भी पानी सप्लाई नहीं होगा। नगरपालिका सीएमओ दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पानी सप्लाई की मुख्य पाइप फट गई है, जिससे पेयजल सप्लाई बाधित हो गया है। जल्द से जल्द सुधार कार्य का प्रयास किया जा रहा है। आने वाले तीन दिनों तक पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाएगा।
निजी वाहन पर बीएसएनएल लिखकर किया जा रहा था कार्य
नगरपालिका ने बिना अनुमति केबल बिछाने के लिए किया जाना पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर लिया है। साथ ही नगरपालिका के कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा खोदाई कार्य के लिए ड्रील वाहन के परिवहन के लिए जिस ट्रक का प्रयोग किया जा रहा है वह निजी ट्रक है, लेकिन इसके बाद भी उस पर भारतीय दूर संचार निगम का लोगो बीएसएनएल लिखा हुआ था। नगरपालिका के अधिकारियों ने इसकी सूचना भारतीय दूर संचार निगम के अधिकारियों को भी दी। जिस पर अधिकारियों उक्त वाहनों को विभाग का नहीं होने की जानकारी दी। जिसके बाद जब्ती की कार्रवाई की गई। केबल बिछाने का कार्य में लगे मशीन के सुपरवाइजर ने बताया कि उक्त वाहन पूर्व में बीएसएनएल विभाग का कार्य कर रही थी। जिसके चलते उक्त वाहन पर बीएसएनएल लिखा हुआ है। वर्तमान में दूसरे ठेकेदार को वाहन दिया गया है, जो निजी कंपनी के आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य कर रहा है।