अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपित को भेजा जेल
पखांजूर (नईदुनिया न्यूज)। युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल भी जब्त किया गया। पखांजूर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस थाना पखांजूर में एक दिन पहले शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपित सचिन विश्वा
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 26 Jul 2020 07:25:10 PM (IST)
Updated Date: Sun, 26 Jul 2020 07:25:10 PM (IST)
पखांजूर (नईदुनिया न्यूज)। युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल भी जब्त किया गया। पखांजूर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस थाना पखांजूर में एक दिन पहले शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपित सचिन विश्वास (56) निवासी पखांजूर ने उसका अश्लील वीडियो मोबाइल में बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर माह जुलाई से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता के मना करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था।
पुलिस ने आरोपित सचिन विश्वास के खिलाफ अपराध पंजीब करते हुए थाना पखांजूर में मामला दर्ज किया था। 26 जुलाई को आरोपित सचिन विश्वास को गिरफ्तर किया गया। आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।