भानुप्रतापपुर। संबलपुर के युवा वर्ग द्वारा 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए इसी तारीख को पुलवामा में 40 जवान के देश के नाम बलिदान हुए थे, तथा भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की याद में 14 फरवरी को संबलपुर मुख्य चौक पंचायत कांप्लेक्स के समक्ष भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण कर बलिदान दिवस मनाया गया है।
भगत सिंह का मूर्ति अनावरण ग्राम के वरिष्ठ जनो से विपिन बिहारी मिश्रा, सोहन लाल गुप्ता, मो रजा मुराद अली, पारसमल, अमृत संचेती, गजानन सिंह, कमल साहू, पुखराज बोथरा, हरीश व महावीर संचेती, मनिषा ठाकुर, नरपत जसराज, त्रिभुवन मानिक, निखिल ठाकुर, कृष्णा मुरारी धन्नाू ठाकुर, लेखरामजी, शैलेन्द्र शर्मा, आरके वर्मा, नन्द लाल वर्मा, मोहन ठाकुर, जित्तू ठाकुर, सागर शर्मा नीरज तिवारी व बजरंग दल के साथी, दिनेश पंडा, ग्राम पटेल सेवक राम ठाकुर, वर्तमान व पूर्व ग्राम जनप्रतिनिधियों व लक्ष्मी संचेती, शिवशक्ति महिला मण्डली के सदस्यगण, राष्ट्रीय स्वयं सेवक व सेविकाएं व संगवारी के साथ ही हिन्दू समाज व विशाल संख्या में ग्रामवासियो की सारगर्भित उपस्थिति में दीपक प्रज्वलित व मौन धारण कर 14 फरवरी शाम पांच बजे पंचायत काम्प्लेक्स सम्बलपुर में सम्पन्ना हुआ। इस विषय में भावेश व गोकुल के द्वारा उक्त संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
स्टूडेंट्स यूनियन ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी
स्टूडेंट्स यूनियन के द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक में साल 2019 को 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजा पाण्डे व युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संकेत नशीने, युवा मोर्चा आईटी सेल के जिला सहसंयोजक रोशन मिश्रा उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष राजा पाण्डे ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी देश वासियों को ऐसे मौको पर जब हमारे देश के वीर जवान सरहद पर हमारी रक्षा के लिए बलिदान हो जाते हैं तब हम सभी देश वासियों का कर्तव्य होता है कि हम उनके परिवारों की हर मुसीबत से रक्षा करे और हर तरह से उनकी सहायत करे, तभी हमारे वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। वहीं, स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र छात्राओं द्वारा हर वर्ष किये जाने वाले कार्यो को सराहनीय बताया। उक्त कार्यक्रम में स्टूडेंट्स यूनियन के हरीश सुरोजिया, गौरव शर्मा, गुलशन पटेल, आकाश ठाकुर, उमंग जैन, तुषारिक कोस्मा, परिधी चिराम, सृष्टी साहू, भूमिका साहू, लेखनी नरेटी, प्रेम शर्मा, वैभव तिवारी, लक्की प्रधान, स्वर्णिम बाजपाई आदि सदस्य उपस्थित थे।