सरोना(नईदुनिया न्यूज)। कोरोना वायरस के चलते बढ़ते संक्रमण के कारण सरोना ग्राम के वार्डवासियों ने चोरिया मुख्य मार्ग को बांस बल्लियों से बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सरोना क्षेत्र मे सभी आसपास के गांवों में भी मार्गो को बंद कर दिया गया है। अपने अपने गांव को सुरक्षित रखना जरूरी है ताकि एक गांव से दूसरे गांव लोग बेकार घुमने एवं समयपास करने न जाए। परन्तु आवागमन हेतु मुख्य मार्ग को बंद करना कहां तक उचित है? चोरिया मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है, चोरिया ग्राम के निवासी आवश्यक कार्य हेतु कैसे आ सकेंगे सरोना। चोरिया बड़ेपारा के लोगों ने सरोना क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी नयाब तहसीलदार से अपिल करते हैं कि मुख्य मार्ग को खोला जाये, ताकि लोगों को आने जाने में सहुलियत हो। प्रशासनिक अमला लापरवाह लोगों को छोड़ कर भोलेभाले लोगों को ज्यादा परेशान करती है। गांव के अंदर भी बाइक सवार तीन लोगों को बिठाकर आए दिन घुम रहे हैं। कोरोना वायरस से बेखोफ होकर कुछ युवा वर्ग नशे में लत रात को गांव के चौक चौराहों में बैठ कर गप्पे मारते दिखाई देते है,इन लोगो को नकेल डालना अतिआवश्यक है। कोरोना वायरस हर गांव में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, सरोना, मुड़पार, धनेसरा, देवरी, एवं आसपास के गांवों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। आसपास के गांव वालों को चाहिए कि गांव में मुनादी करवा कर वेवजह घुमने वालो को प्रतिबंधित कर अपने आप को सुरक्षित करें। हर गांव में असमाजिक तत्व के लोग शाम होते ही नशापान करने के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं। गांव वालों को चाहिए कि, ऐसे लोगों को गांव के नियमों के अनुसार प्रतिबंध करना चाहिए। आवश्यक कार्य हेतु लोगों को रोकथाम न कर गाइड लाइन पालन करते हुए मास्क लगाकर, दूरी बनाकर बाहर आना-जाना करें।