19 कांकेर 9
कांकेर। नईदुनिया न्यूज
आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज का सामाजिक मीटिंग कन्हारपुरी में रखी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर सलाम ने कहा कि हमारा समाज 54 लाख जनसंख्या है उसके बाद भी ना तो कोई राज्य सदस्य बना, ना ही राष्ट्रीय। जबकि अन्य आदिवासी की जनसंख्या का?ी कम है। केवल बस्तर संभाग ही है जहां हमारी जनसंख्या कम लेकिन दूसरी तरफ पुरे प्रदेश में हमारी जनसंख्या 78 प्रतिशत है। हमें काफी सारी चीजों से आज भी वंचित रहना पड़ता है क्योंकि इस चीज को शासन नहीं मानता क्योंकि हम ध्रुव गोंड शब्द का उपयोग करते है। यदि आदिवासी सब एक है तो सभी को आदिवासी है लिखना चाहिए। सच तो यह है कि यदि सब एक है तो सर्व जैसे शब्द का उपयोग में लाना ये दर्शाता है कि आदिवासी एक नहीं है, इनकी लगभग 52 प्रजाति है जिसमें केवल 42 प्रजाति ही मौजूद हैं। जो इस प्रकार से समझ सकते है। पहाड़िया, सावरा कवर, हाटीया, लॉजी आदि है। इसका अध्ययन किया जा सकता है, और सभी की मान्यता भिन्न है अलग है।
-----------------
कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक 22 को
कांकेर। नईदुनिया न्यूज
कृषि व उससे संबंधित विभागों जैसे- मछली पालन, पशु पालन, सहकारिता, उद्यानिकी इत्यादि विभागों के अधिकारियों की बैठक कलेक्टर केएल चौहान की अध्यक्षता में 22 फरवरी को आयोजित किया गया है। इसमें जिले के सभी पात्र किसानों और वन अधिकार पट्टाधारी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में समीक्षा की जाएगी। बैठक में सभी संबंधितों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
---------------------
गर्मी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों की बैठक आज
कांकेर। नईदुनिया न्यूज
गर्मी के दिनों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्यो की समीक्षा के लिए कलेक्टर केएल चौहान की अध्यक्षता में 20 फरवरी गुरुवार को चार बजे से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक रखा गया है, जिसमें सभी संबंधितों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
----------------
जनगणना कार्य के लिए कर्मचारियों की होगी भर्ती
जिला कार्यालय द्वारा आवेदन आमंत्रित
कांकेर। नईदुनिया न्यूज
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन कार्य फरवरी 2020 से मार्च 2021 तक संपादित किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन कांकेर द्वारा 30 तकनीकी सहायक व दो एमटीएस चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति जुलाई 2021 तक के लिए किसी एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। जिसके लिए इच्छुक फर्म प्लेसमेंट एजेंसी से 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय के जनगणना शाखा से संपर्क किया जा सकता है।
------------------
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 22 को
कांकेर। नईदुनिया न्यूज
जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 22 फरवरी को 11 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर केएल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है, जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व भू अभिलेख अधीक्षक को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण, विवादित व अविवादित नामांतरण व बटवारा प्रकरणों का निराकरण, सीमांकन, अतिक्रमण, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, राजस्व वसूली इत्यादि की समीक्षा की जाएगी।
------------------
शपथ ग्रहण समारोह में आज
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के नवनिर्वाचित जनपद पंचायत पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को प्रात? 11 जनपद पंचायत के सभा कक्ष में रखा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएल फाफा ने बताया कि जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के अंतर्गत जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों का प्रथम सम्मेलन 20 फरवरी को आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक के समस्त सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को उपस्थित होने की अपील की है।
-----------------------------------
पाऊरखेड़ा में छत्तीसगढ़ी नाचा का आयोजन 25
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
ग्राम पंचायत पाऊरखेड़ा में 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ी नाचा का आयोजन किया गया। सरपंच तुलसीराम मतलाम जय लाल ध्रुव ने बताया कि ग्राम कोदापाखा के वार्षिक मेला के अवसर पर और पाऊरखेड़ा में एक दिवसीय रात्रि कालीन छत्तीसगढ़ी नाचा का आयोजन रात्रि नौ बजे से किया जाएगा है। छत्तीसगढ़ी नाचा माटी के सेंदूर जिला राजनांदगांव की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी जिसमें ददरिया करमा लोकगीत प्रसन्न नाटक आदि प्रस्तुत की जाएगी।
-------------------------
उपसरपंच चुनाव के लिए पीठासीन अफसरों का हुआ प्रशिक्षण
19 कांकेर 8
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत विकासखंड दुर्गूकोंदल के 44 ग्राम पंचायतों के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए 44 पीठासीन अधिकारी व 44 सहायक पीठासीन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित समस्त बारीकियों को और अभिलेख तैयार करने से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार दुर्गूकोंदल व निर्वाचन अधिकारी जीएल साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल फाफा के नेतृत्व में निर्वाचन शाखा से आरके किशोरी मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार, मनीष गौतम उपस्थित थे। 24 फरवरी को प्रात? आठ बजे से उपसरपंच के निर्वाचन के लिए सामग्री वितरित किया जाना है। जिसके लिए वे अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दें।
निर्वाचन के लिए 44 ग्राम पंचायतों में समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वार्ड पंच सरपंचों को सूचना तामिल करने के साथ ही 24 तारीख को उपसरपंच के निर्वाचन विधिवत व शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाना है जिसके तहत तैयारी कर ली जाएं।
---------------------------------------
वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
19 कांकेर 7
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
ग्राम गोड़पाल हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव के साथ दसवीं के छात्रों को विदाई दिया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। और इस कार्यक्रम में छात्रों के पालकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमे मुख्य अतिथि सरपंच भावसिंग मंडावी थे। पूर्व सरपंच जोहन राम उइके, पटेल राजनाथ उइके, गोपी बढ़ाई, पाण्डुरम गोटा, ज्ञानसिंह रावटे, शिक्षक देवनारायण भुआर्य, नेताम हरिशंकर उइके, श्यामलाल पोटाई व प्रभारी पंचांग गौरी शंकर नायक, श्यामलाल नेताम, महारसिह उयके व समस्त शाला के कर्मचारी उपस्थित थे।
------------------------
120 विद्यार्थियों ने नया रायपुर सहित कई पर्यटन स्थलों का किया भ्रमण
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
हाई स्कूल हानपतरी, आमागढ़, सिहारी के संयुक्त रूप से कक्षा नवमी व दसवीं के 120 छात्र-छात्राएं नेशनल ग्रीन कोट कार्यक्रम के अंतर्गत 18 फरवरी को शैक्षिक भ्रमण के लिए नया रायपुर रवाना हुए। भ्रमण में नेहरू विज्ञान केंद्र, नंदनवन, मुक्तांगन, साइंस सेंटर, एयरपोर्ट व अन्य पर्यटन स्थल को भ्रमण कराया गया।
इसमें बच्चों का बौद्धिक विकास सकारात्मक सोच के लिए यह राज्य सरकार की मंशा के अनुसार भ्रमण कराया गया। भ्रमण में छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया और उनमें जिज्ञासा जानने की हुई। शैक्षिक भ्रमण में स्कूलों के प्राचार्य शिवलाल कोमरे, रघुनाथ साहू, किशोर सरकार, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित राम नरेटी, पुखराज उयके, रामप्रसाद गावडे़, सोमजी दुग्गा व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भ्रमण कार्यक्रम में रायपुर गए हुए थे।
--------------------------------
18 छात्र भ्रमण के लिए महाराष्ट्र रवाना
19 कांकेर 2
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
167वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत 18 छात्रों को भ्रमण के लिए पुणे महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना कमांडेट मयंक उपाध्यक्ष ने किया। भ्रमण कार्यक्रम 20 से 26 फरवरी तक रहेगा। द्वितीय कमान अधिकारी परमजीत सिंह, उप समादेष्टा सुनील कुमार, उप समादेष्टा रोहित कुमार तिवारी, उप समादेष्टा के साथ अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस बीच कमांडेंट मयंक उपाध्याय ने भ्रमण के सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये छात्र छत्तीसगढ़ भविष्य है अगर वह शिक्षित तथा समझदार होंगे तो वहां अपने परिवार व गांव वालों को समझा बुझाकर विकास के प्रति जागरूक कर सकते है।
--------------
खुड़खुड़िया खिलाते दो को दबोचा
19 कांकेर 3
दुर्गूकोंदल। नईदुनिया न्यूज
थाना दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम घोटिया में मेला के दौरान खुड़खुड़िया खेलाते हुए दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपीगण अजीज खान पिता इशरार खान उम्र 32 वर्ष साकिन संबलपुर थाना भानुप्रतापपुर व छोटेलाल नेताम पिता लक्ष्मण नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन डांगरा थाना दुर्गूकोंदल के कब्जे से खुड़खुड़िया पाशा व 1940 रुपये नगदी राशि जप्त कर धारा चार तक, जुआ एक्ट के तहत काईवाई किया गया, उक्त जानकारी थाना प्रभारी अजय साहू ने दी।
---------------