भानुप्रतापपुर(नईदुनिया न्यूज)। आकांक्षी जिला कार्यक्रम सक्षम बिटिया अभियान के तहत 20 नवंबर अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत संचालित कन्या माध्यमिक शाला भानुप्रतापपुर में एक छात्रा टिंकल साहू को एक दिन का प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया। जिन्होंने संस्था प्रमुख की कुर्सी पर बैठ संबंधित कार्य किया, जिससे उनके भीतर साहस, आत्मविश्वास व मनोबल की वृद्धि हुई। यह कार्यक्रम बालिकाओं को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, नैतिक रूप से सीखने की प्रक्रिया में उन्हें सक्षम बनाने में अहम रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को स्वयं के प्रति और अपने आसपास के वातावरण के लिए समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे मजबूत बन सकें व उनमें सहयोग व सहानुभूति की भावना एवं रचनात्मकता का विकास हो सके। इस अभियान के चलते आज कन्या माध्यमिक शाला भानुप्रतापपुर के टिंकल साहू ने पूरे स्कूल का शाला संचालन किया मध्यान्ह भोजन वालों को स्वच्छता के बारे में समझाया। शिक्षकों को भी समस्त पंजियों के निर्धारण करने व बच्चों को सही समय मे शाला आने, अपना गृह कार्य प्रतिदिन करने, व्यायाम करने, संतुलित भोजन करने, लोगों की मदद करने, कोरोना गाईड लाईन का पालन करने, अपने बुजुर्गों की बात मानने समझाइस देती रही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका अनिता ठाकुर, शिक्षक गिरवर कुलदीप, नीतू गोटे, मध्यान भोजन संचालक समिति से लता सोनी, गीता कश्यप उपस्थित थे।
ललिता कोरेटी भी बनीं प्रधानाध्याप
सक्षम बिटिया अभियान के तहत 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर संचालित हायर सेकंडरी शालाओं में किसी एक छात्रा को एक दिन का प्राचार्य व प्रधानाध्यापक नियुक्त करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। हाई स्कूल बांसला के संस्था प्रमुख की उपस्थिति में ललिता कोरेटी को एक दिन का प्राचार्य और शासकीय माध्यमिक शाला बांसला का हेड मास्टर सुष्मा को बनाया गया था। सक्षम अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को खुल कर अपनी बात, जो भी सीख रहे है उसका अपने दैनिक जीवन में उपयोग को महत्वपूर्ण बताते हुए संस्था से कहा कि पाठ्य सहगामी गतिविधि का आयोजन ज्यादा ज्यादा किये जाएं जिससे विद्यार्थी के अंदर का संकोच बाहर निकल सके। इस अवसर पर प्राचार्य गोवेर्धन नेताम, बीएस कांगे, कुमार कावड़े, विष्णु सहा, ज्योति मरकाम, चंद्र ज्योति पटेल, ललिता नाग सहित स्कूल बच्चे उपस्थित थे।