पखांजूर,छोटेकापसी (नईदुनिया न्यूज)। पखांजूर पुलिस ने ग्राम पीवी 68 सत्यनगर में 31 अक्टूबर को मृतक पवित्र मंडल (35) पुत्र स्व. पूर्ण चरण मंडल की मौत की गुत्थी को पुलिस ने शुक्रवार को सुलझा लिया। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें मृतक की पत्नी व प्रेमी द्वारा पति पवित्र मंडल की हत्या सुनियोजित तरीके से करने का राजफाश हुआ। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं 31 अक्टूबर को विपुल मंडल की रिपोर्ट पर पवित्र मंडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के संबंध में थाना पखांजूर में अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने जांच में पाया कि मृतक पवित्र मंडल की पत्नी अर्चना मंडल का गांव के पास रहने वाले सत्यरंजन राय पुत्र सुधीर राय निवासी पीवी 67 के साथ प्रेम संबंध था। जिससे अर्चना मंडल और सत्य रंजन आए दिन चोरी छुपे मिलते थे। जिसका उसका पति पवित्र मंडल विरोध करता था इस कारण से अर्चना मंडल और सत्यरंजन राय मिलकर पवित्र मंडल को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई। सत्यरंजन ने हत्या करने के लिए कीटनाशक को अर्चना मंडल को दिया। जिसे अर्चना मंडल ने पति को खिचड़ी में मिलाकर खिला दिया। जिससे पवित्र मंडल की मौत हो गई।
इस संबंध पर पखांजूर थाना प्रभारी सारद दुबे ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर थाना पखांजूर में हत्या सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। शुक्रवार को मृतक की पत्नी अर्चना मंडल व उसके प्रेमी सत्यरंजन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाख़िल किया गया।
---------------------------------------------------------------------------------