नईदुनिया न्यूज, कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस की शाम कबीरधाम पुलिस ने रेंगाखार थाना क्षेत्र के मोतिनपुर जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही कई जुआरी भाग खड़े हुए, लेकिन आठ आरोपित पुलिस के शिकंजे में आ गए। मौके से 54 हजार 700 रुपये नकद, 58 हजार रुपये के मोबाइल फोन, ताश की गड्डी और प्लास्टिक चटाई जब्त की गई। कुल मिलाकर 1.12 लाख रुपये की जब्ती हुई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया।
15 अगस्त की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोतिनपुर जंगल के अंदर कुछ लोग ताश की 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही रेंगाखार थाना प्रभारी ने कार्रवाई की। सउनि रोहित साहू, साईबर टीम प्रभारी संजीव तिवारी और डीआरजी बल के सउनि दिलीप सोनकर समेत टीम मौके के लिए रवाना हुई। जंगल के सुनसान इलाके में चारों ओर से घेराबंदी कर दबिश दी गई। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कबीरधाम और मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लोग शामिल हैं।
इनमें रेंगाखार निवासी संजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, परसराम साहू, बालाघाट जिले के दमोह थाना क्षेत्र से चन्द्रदीप पाण्डोलत और तेजलाल बढ़ई, साल्हेवारा से चुलेश यादव और कौशिक सरकार तथा मानेगांव निवासी मनीष सिंह कल्चूपरी शामिल हैं।इस तरह हुई रकम की बरामदगीपलिस ने मौके से आठों आरोपितों के पास से रकम और मोबाइल जब्त किए। जिसमे संजय अग्रवाल से 7,200 रुपये और 7 हजार का मोबाइल, चन्द्रदीप पाण्डोलत से 6,800 रुपये और 7,500 का मोबाइल, उमेश अग्रवाल से 8,100 रुपये और 7 हजार का मोबाइल, परसराम से 12,400 रुपये और 7,500 का मोबाइल, तेजलाल बढ़ई से 5,500 रुपये और 6,300 का मोबाइल, चुलेश यादव से 6,000 रुपये और 6,800 का मोबाइल, कौशिक सरकार से 4,800 रुपये और 8,200 का मोबाइल, मनीष सिंह कल्चूपरी से 4,900 रुपये और 7,700 का मोबाइल बरामद किया गया।
कुल मिलाकर 54 हजार 700 रुपये नकद और 58 हजार रुपये के मोबाइल फोन जब्त किए गए।गवाहों की मौजूदगी में कार्रवाईपुलिस ने यह पूरी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में शाम करीब 5.30 बजे की। मौके पर बरामदगी की गिनती और दस्तावेजी कार्यवाही पूरी की गई। आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। चूंकि मामला जमानतीय था, इसलिए सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपितों को मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया।आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईपुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की शाम को भी कुछ लोग जुए के फड़ पर किस्मत आजमा रहे थे। हमारी टीम ने समय रहते दबिश देकर इन्हें पकड़ लिया। नकदी और मोबाइल सहित 1.12 लाख रुपये की जब्ती की गई है। समाज में जुए जैसी बुराई के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।