कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र सभागार में बुधवार को 10ः30 बजे से 05ः00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभागध् चंद्रयान हेल्थ केयर कबीरधाम के तत्वाधान में किया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना, चौकी, पुलिस बेसकैंप के अधिकारी जवानों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का जांच कराने पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया था।
पुलिस के अधिकारी जवान व परिजनों को जो किसी न किसी प्रकार के रोग या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन सभी के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करते हुए पुलिस लाइन के सभागार में विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु चंद्रयान हेल्थ केयर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित पुलिस जवानों के लिए मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डी व स्पाइन सर्जरी विभाग, लिवर व पेट रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल व शिशु विभाग, नाक कान व गला विभाग, के डॉक्टरों की टीम के द्वारा विभिन्न बीमारियों का जांच कर उचित दवाइयां मुफ्त प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित अधिकारी जवानों का निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, हाइट, वेट, तथा डॉक्टरों के परामर्श अनुसार ईसीजी भी किया गया। स्पंदन अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर पुलिस के अधिकारी जवानों के साथ-साथ अपनी स्वास्थ्य गत समस्याओं को उपस्थित डॉक्टर को बता कर डॉक्टर के परामर्श के अनुसार बी.पी. शुगर व ई.सी.जी. जांच कराया गया, व स्वास्थ्य जांच कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर उनका निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी अहम भूमिका देकर पुलिस के अधिकारी जवानों के स्वास्थ गत समस्याओं से निजात दिलाने हेतु समस्त टीम का उत्साहवर्धन करते हुए पुष्पगुच्छ व फूल के पौधे लगे गमले देकर कबीरधाम पुलिस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।