कवर्धा(नईदुनिया न्यूज)। जिले के शिक्षाकर्मियों अर्थात शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। छग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक नवंबर 2020 की स्थिति में दो वर्ष या अधिक की सेवा पूर्ण करने वाले जिले के शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के प्रारंभिक वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया है। सूची में किसी प्रकार की त्रुटि या आपत्ति होने पर अपने बीइओ कार्यालय में 10 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में सप्रमाण आवेदन करने का समय निर्धारित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि छग टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के 23 जुलाई 2020 के पत्र का हवाला देते हुए पांच अक्टूबर को जिला पंचायत के सीईओ के नाम पत्र देकर संविलियन प्रक्रिया अविलम्ब प्रारम्भ करने की मांग की थी, जिसके बाद वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है।
20 अक्टूबर तक सूची देने का निर्देश
चंद्रवंशी ने बताया कि शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश अलग-अलग अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है। सहायक शिक्षक का संविलियन आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षक का संविलियन आदेश संभागीय संयुक्त संचालक तथा व्याख्याता का संविलियन आदेश संचालक लोक शिक्षण के द्वारा जारी किया जाता है। संचालनालय ने नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ को संविलियन हेतु प्रस्तावित सूची 20 अक्टूबर तक संबंधित संविलियनकर्ता अधिकारियों को प्रेषित करने का निर्देश दिया है।