पोंडी (नईदुनिया न्यूज)। चाइल्ड लाइन 1098 टीम के द्वारा बढ़ते कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए बच्चों और नागरिकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बच्चों एवं नागरिकों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। टीम द्वारा 5 जनवरी 2022 को स्लम बस्ती पोंड़ी में घुमन्तु जाति समूहों नट मोहल्ले में कोविड-19 जागरूकता किया गया। बच्चों एवं बस्ती के लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाने प्रेरित किया गया।
लोगों को बताया गया कि बेवजह घर से बाहर न घूमे, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं। इसके साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का अनिवार्य पालन करें, मास्क का उपयोग करें, दो गज की दुरी का पालन करें। बार बार साबुन और पानी से 20 से 40 सेकंड तक अच्छे से रगड़कर हाथ धोते रहें। समय-समय पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें, टीका का दोनों डोज अनिवार्य पूर्ण करें। टीम के द्वारा हाथ धुलाई का अभ्यास भी कराया गया। जिसमें डब्लुएचओ के गाइडलाइन अनुसार छह चरणों में हाथ धुलाई के बारे में बताया गया। इसी बीच वार्ड के 5 बच्चों का कोविड-19 जांच स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पोंड़ी में कराया गया। सभी बच्चों का कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। सभी लोगों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन टीम के साथ पुलिस चैकी पोंड़ी से पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कोविड-19 जागरूकता में चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउन्सलर, तबस्सुम खान, रामलाल पटेल, दीपक यादव, महेश निर्मलकर, तेजकुमार, भगत यादव टीम मेंबर एवं शारदा निर्मलकर वालिंटियर उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # Kawardha civic News
- # Chhattisgarh News
- # Kawardha Hindi
- # Kawardha Latest News
- # Kawardha Headlines