कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। विगत दिनों सुदूर वनांचल नक्सल प्रभावित संवेदनशील विशेष संरक्षित जनजाति बैगा बहुल क्षेत्र विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत चंद्रादादर थाना तरेंगाव जंगल में बच्चों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी के तहत ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुर सिंह सरपंच ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए मुफ्त 1098 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि कोई भी बाल विवाह नही करेगा सभी को कानून का पालन करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित चंद्रकांत केंद्र समन्वयक ने कहा कि चाइल्ड लाइन राष्ट्रीय इमरजेंसी निः शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, देखभाल एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित है। कोई भी बच्चा या वयस्क निः शुल्क 1098 पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकता है। अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, घुमंतू, बेघर, बेसहारा, बीमार, भीख मांगने वाले, कबाड़ी बीनने वाले, बाल श्रमिक एवं आश्रय के जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता मांग सकते हैं। उन्होंने किशोर न्याय (बालकों का देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ओपन हाउस कार्यक्रम में विशेष संरक्षित जनजाति बैगा किशोरी बालिकाओं को माहवारी (मासिक धर्म) के मिथक, भ्रम, अफवाह एवं स्वच्छता के सम्बंध में जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत के 61 किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामलाल पटेल, दीपक यादव टीम मेम्बर चाईल्ड लाइन, ग्रामवासी एवं बच्चों की उपस्थिति रही।