
कवर्धा। क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई, जिला दुर्ग द्वारा 'सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन' शीर्षक से जनजागरूकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी
विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। जन जागरूकता विषयक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1500 रू., द्वितीय पुरस्कार 1000 रू., तृतीय पुरस्कार 750 रुपये, तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रत्येक वर्ग से दो प्रतिभागियों को 500 रुपये से पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता परिणाम के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय व दो सांत्वना स्थान प्राप्त कुल 15 प्रतिभागियों को 19 अप्रैल को जिला कार्यालय में पुरस्कार की राशि राजेश माखीजानी द्वारा वितरित की गई। तथा पुरस्कृत प्रतिभागियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के विलोपन पर जनजागरूकता के लिए विशेष रूप से पहल करने का आवहन किया गया।
तीनों वर्गों में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम प्रियंका लहरे, दिपिका चौधरी (संत अन्नाा हासेवि रोल) जामनी जोगी (शा कन्या उमावि पंडरिया), द्वितीय पावनी चंद्रवंशी (शा स्वामी आअंमावि पंडरिया) लता साहू (शा पूर्व माध्य शाला रौचन), आकांशु श्रीवास (शा स्वामी. आअंमावि पंडरिया) तृतीय सृष्टि गंवर्ध (उज्जवला पब्लिक स्कूल बम्हनी) रौशनी साहू (गायत्री गुरूकुल उमावि लेंजाखार) राजेश्वरी पटेल (शाउमावि रेंगाखार कला) के अतिरिक्त सुचिता धृतलहरे, वैभव साहू, महेश्वरी राडेकर, भावना सिंह मरकाम, निकिता रजक, एवं आरती झारिया ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किए।
पंडरिया विधायक ममता ने किया साइकिल वितरण
सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम दनियाखुर्द के शासकीय हाईस्कूल एवं ग्राम-नवघटा (सबराटोला) के शा उच्च माध्य विद्यालय में मंगलवार को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम में पंडरिया विधायक शामिल हुईं। पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने बालिकाओं को निश्शुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा छात्राओं को हर संभव संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचे से ऊंचे मुकाम हासिल कर सके। आगे बताया कि साइकिल मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा और उनके अध्ययन की रफ्तार भी तेज हो सकेगी। शास.हाईस्कूल दनियाखुर्द के छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दिया गया।