बरबसपुर(नईदुनिया न्यूज)। ग्राम सारंगपुर खुर्द से बांझीमौहा पीएम सड़क तक जाने वाले मार्ग अत्यंत खराब होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी का दिक्कत होने लगी है। डब्ल्यूबीएम मार्ग का निर्माण वर्षों पहले कराया गया, लेकिन अभी तक इस मार्ग की मरम्मत व सुधार नहीं हुआ है, जिनके कारण मार्ग की हालत अत्यंत खराब हो चुका है। इस मार्ग पर छोटे बड़े पत्थर बाहर निकल आए हैं, और जगह-जगह गड्ढे गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं, जिससे वाहन चलाने पर गुब्बारे की तरह धूल उड़ रहे हैं, और सेहत पर प्रभाव पड़ने लगे हैं, और ऐसे में नागरिकों और किसानों को आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
धीरे-धीरे डब्ल्यूबीएम मार्ग पकडंडी में तब्दील हो चुकी है। मार्ग की लंबाई एक किलोमीटर है। बेहतर आवागमन की सुविधा के लिए गांव-गांव पीएम सड़कों की जाल बिछाया गया है, लेकिन इस मार्ग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यदि इस मार्ग की सुधारकर पीएम से जोड़ दिया जाए तो एक पंचायत से दूसरे पंचायत का आवागमन आसान हो सकता है, लेकिन इस ओर किसी को कोई मतलब नहीं है। चुनाव के समय तो राजनीति दल के प्रत्याशी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। गांव की विकास व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक मूलभूत सुविधा पहुंचाने की बात करते हैं, लेकिन चुने जाने के बाद जनप्रतिनिधि लोगों किए वादे भुला देते हैं और सत्ता के नशे में चूर हो जाते हैं, अपनी जेब भरने में लग जाते हैं, यही कारण हैं कि गांव की दशा और दिशा नहीं बदल रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य जैसे मुख्य मूलभूत सुविधाएं आज भी लोगों को नहीं मिल रहा है। समय पर मार्ग की मरम्मत नहीं होने के कारण आने जाने वाले राहगीरों और सबसे ज्यादा सारंगपुर खुरद के ग्रामीणों को दि-त झेलना पड़ रहा है। सारंगपुर में एक विशाल पंचदेव मंदिर का धार्मिक स्थापना की गई है, जो कबीरधाम जिले में अलग पहचान रखता है।