कवर्धा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नये कार्य योजना तैयार किये जाने को लेकर सीएमओ, इंजीनियर व आर्किटेक्ट के साथ शहर का निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य रूक गये थे। अब प्रस्तावित व लंबित कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होनें बताया कि नये कार्य योजना तैयार किया जाना है। प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्य रूक हुए थे, उन सभी कार्यो का ड्राईंग डिजाईन तैयार किये जाने के लिए व कार्य प्रारंभ के लिए निर्देशित किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि विगत दिनों आयोजित परिषद की बैठक में पुराना नगर पालिका कार्यालय में बीओटी के माध्यम से शापिंग काम्पलेक्स निर्माण किये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। पारित प्रस्ताव में रिक्त भूमि में शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण किये जाने के लिए नियम एवं शर्त तैयार किये जाने के लिए टीम गठित करते हुए सीएमओ, सहायक अभियंता, उपअभियंता, राजस्व निरीक्षक, लेखापाल को शामिल किया गया है। टीम द्वारा बीओटी में होने वाले संपूर्ण प्रक्रिया का आगामी परिषद की बैठक में अनुमोदन कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आउटडोर स्टेडियम का विकास एवं वार्ड क्रं. 26 में नया तालाब निर्माण की विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने के लिए आर्किटेक्ट को निर्देशित किया गया है। तालाब निर्माण प्रारम्भ होने के साथ ही अब जल्द ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है। अब जल्द ही प्रस्तावित व नवीन निर्माण कार्य की शुरूवात हो जायेगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष के साथ एल्डरमेन जाकीर चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एमएलकुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट नवीन साहू उपस्थित थे।