Kawardha: गोसेवक की हत्या के बाद मिले सहायता राशि को पत्नी ने लौटाया, बोली- आरोपितों की भी गर्दन अलग की जाए
Sadhram Yadav Murder Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) जिले में गोसेवक साधराम यादव की हत्या के आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर मृतक के स्वजन ने राज्य सरकार से मिले पांच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक को लौटा दिया है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 13 Feb 2024 09:04:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Feb 2024 09:04:34 AM (IST)
संयुक्त कलेक्टर को चेक लौटातीं मृतक की पत्नी। ~नईदुनियाHighLights
- जनवरी को चार मुसलमानों ने की थी साधराम यादव की हत्याl
- मृतक की पत्नी ने संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनl
- मृतक की पत्नी बोलीं- आरोपितों की भी गर्दन अलग की जाए।
नईदुनिया न्यूज, कवर्धा। Sadhram Yadav Murder Case: छत्तीसगढ़ के कवर्धा (Kawardha) जिले के लालपुर कला गांव में हुई गोसेवक साधराम यादव की हत्या के आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर मृतक के स्वजन ने राज्य सरकार से मिले पांच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक को लौटा दिया है।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन के साथ यह चेक वापस किया। बता दें कि 20 जनवरी को गांव में विवाद के बाद चार मुस्लिम युवकों सुफियान, ईदरिस, अयाज व महताब खान सहित एक नाबालिग ने गोसेवक साधराम यादव (50) की हत्या कर दी थी। इसके बाद सभी आरोपित जेल हैं।
मृतक की पत्नी बोलीं- आरोपितों की भी गर्दन अलग की जाए
मृतक गोसेवक की पत्नी प्रमिला यादव ने कहा कि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। आरोपितों ने मृतक की गला रेतकर हत्या की थी, इसी तरह आरोपितों की भी गर्दन अलग की जाए। पांच लाख रुपये की राशि से उनके पति कभी वापस नहीं आ सकते। ऐसे रुपये का कोई मतलब नहीं है, जब तक आरोपित जिंदा हैं।