कवर्धा (ब्यूरो)। स्थानीय मिनीमाता चौक में सतनामी समाज ने मिनीमाता की पुण्य तिथि मनाई।
मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक एवं संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि मिनीमाता सांसद ने महिला उत्थान शिक्षा के क्षेत्र में तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की आवाज उठाई थी। श्री चंद्रवंशी ने मिनीमाता की पुण्य तिथि मनाने के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपए स्वेच्छा अनुदान से देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक अशोक साहू ने कहा कि माता जी किसी एक समाज की न होकर पूरे मानव समाज की माता थी। उन्होंने सभी वर्गों के विकास के लिए लड़ाई लड़ी। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सीमा अनंत ने कहा कि माता जी महिलाओं के उत्पीड़न दहेज एवं महिला शिक्षा की ओर प्रयास किया। रामकुमार भट्ट संरक्षक सतनामी समाज ने कहा कि स्वर्गीय मिनीमाता जी का जन्म 13 मार्च 1913 होलिका दहन की मध्य रात्रि में हुई थी। माता जी का परिवार कबीरधाम जिले के ग्राम सैगोनाडीह में रहता था। माता जी 1995 से लेकर 1972 तक रायपुर बलौदा बाजार जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रही। माता जी छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त किया। 11 अगस्त 1972 को अर्धरात्रि के समय दिल्ली के पालम हवाई अड्डा पहुंचने के पूर्व हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गई। विमान दुर्घटना में माता जी की मृत्यु सुनकर संपूर्ण छत्तीसगढ़ स्तब्ध हो गई। दलित शोषित समाज की अपूणीय क्षति हुई है।
कार्यक्रम को सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष अगमदास, नगर पालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी, जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष कमलेश गेंड्रे, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष टेकसिंह जांगड़े, जिला सतनामी समाज ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बाबूदास गोप, भरत बर्मन, देवसिंह सत्यवंशी, नगर पालिका के पार्षद भीखम कोसले, ज्ञान प्रकाश बघेल, उमंश पांडेय, मंजित बैरागी, देवा साहू, अनिल साहू, सौखी अहिरवार, सुदर्शन कोसले, रोहित जांगड़े, कमल लहरे, विजय सत्यवंशी, उत्तम गोप, ताराचंद गोप, शिवकुमार मिर्ज एवं समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम के संचालन मिनी माता युवा समिति के अध्यक्ष तिलकदास कुर्रे ने किया।
कांग्रेस ने मनाई मिनीमाता की पुण्य तिथि
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को मिनीमाता
की 43वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी बाबूदास गोप, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकंुद माधव कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव अजहर खान, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमलेश गेड्रे सहित सभी कार्यकर्ताओं ने मिनीमाता के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव अजहर खान ने किया। शहर अध्यक्ष कश्यप, श्री गेड्रे, ज्ञान प्रकाश बघेल ने मिनीमाता के व्यक्त्वि और कृतित्व पर विचार व्यक्त किए। सभा के पश्चात शहर अध्यक्ष मुकुंद माधव कश्यप की अगुवाई में श्हार के मिनीमाता चौक में स्थित मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश बघेल, विनय वैष्णव, पार्षदगण बलदाऊ चंद्रवंशी, सुरेश वर्मा, भीखम कोसले, वरिष्ठ कांग्रेसी लखनलाल चौरसिया, राजकुमार कुर्रे, खिरऊ राम बंजारे, अगरदास , संतन सत्यवंशी, हेमंत कोसले, राम प्रसाद मिनी , लखन जोशी, देव सिंह सत्यवंशी, परदेशी दास, चंद्राहास गोड़, विजय सत्यवंशी, अयोध्या साजू, पंचू कोसरिया, रामकुमार कोसरिया, उत्तम गोप, नरेन्द्र चंद्रवंशी , मुनीराम, जितेन्द्र चंद्रवंशी, तारा चंद गोप सहित काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता, जिला के सभी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस सभी विंग के सदस्यगण उपस्थित थे।
---