पांडातराई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई के द्वारा शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर मिशन साहसी योजना अंतर्गत आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा की कूट विश्वास सिखाया जा रहा है। आयोजन स्थान गुप्ता धर्मशाला पांडातराई में तीन दिवसीय मिशन साहसी का आयोजन किया गया है, जो 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। साथ ही माल्यार्पण व संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर भारत, थाना प्रभारी पांडातराई व नर्स स्टाफ और सभी अभाविप के कार्यकर्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संगीता चंद्रवंशी, जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी , नगर मंत्री शेष नारायण चंद्रवंशी, पूर्व नगर कामता प्रसाद निर्मलकर, चमन निर्मलकर, आकाश वर्मा, मिथलेश साहू, शिव भजन वर्मा, बिट्टू बंजारे, शरवन, तुलसी, अजय, राकेश यादव, संजय साहू, अशवन,अंकिता गुप्ता, प्रिया पांडेय, नेहा साहू, लक्ष्मी मल्लाह, निकिता कुंभकार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जैतपुरी में कराया गया सर्वांग सुंदर व्यायाम का अभ्यास
बोड़ला ब्लाक के ग्राम जैतपुरी रामचुवा में प्रथम स्वाधीनता संग्राम की आदर्श वीरांगना नारी शक्ति एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम युवतियों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की पूजा कर उन्हें नमन किया गया। फिर योग साधिका भगवती पटेल द्वारा युवतियों को सर्वांग सुंदर व्यायाम और साथ ही साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। उन्होंने लक्ष्मी बाई की शौर्यता के विषय पर चर्चा करते हुए कहा की 1857 की लड़ाई मे साहस का अद्भुत परिचय देने वाली लक्ष्मी बाई को वर्तमान में भी माताएं-बहने अपने आदर्श मानती हैं। जिस प्रकार से रानी लक्ष्मी बाई ने अपने शौर्य से अंग्रेजो के दांत खट्टे किए थे, ठीक उसी तरह आज हम सबको बनना होगा और मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।