कवर्धा (नईदुनिया न्यूज)। कबीरधाम पुलिस कप्तान डा. लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को जोरा ताल न्यू पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रत्येक शुक्रवार की तरह जनरल परेड रखा था। जिसमें सुबह 6ः15 बजे पुलिस कप्तान ने जनरल परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। जिसके बाद परेड में उपस्थित सभी जवानों के द्वारा सलामी दी गई।
परेड का नेतृत्व परेड कमांडर नवागंतुक रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में उपस्थित सभी अधिकारी जवानों के परेड का निरीक्षण के दौरान परेड में बेस्ट टर्न आऊट होने पर अधिकारी/कर्मचारियों को ईनाम दिया। साथ ही टर्न आउट खराब होने पर सजा भी दिया गया। जिसके बाद न्यू पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार, स्टोर शाखा, रीडर शाखा, एमटी शाखा, मोहर्रिर कक्ष में रखें आवश्यक वस्तुओं एवं फाइलों का बारीकी से जांच कर आवश्यक जानकारी दिया गया। निरीक्षण के बाद सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का दरबार लिया गया। दरबार में पुलिस कप्तान के द्वारा यदि कोई व्यक्तिगत या विभागीय समस्या हो तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया जिसका समय रहते त्वरित निराकरण किया जा सके।
उपस्थित अधिकारी जवानों के द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या पुलिस कप्तान के सामने नहीं रखा गया, जिस पर प्रसन्नाता व्यक्त करते हुए, समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी पूर्णता अनुशासन में रहकर अपने अपने कर्तव्य स्थल थाना, चैकी, कैंप में बेहतर कार्य कर कबीरधाम पुलिस की छवि को और भी बेहतर बनाने का प्रयत्न करें, साथ ही अपने-अपने थाना चैकी क्षेत्रों के आम जनों से मुलाकात कर यदि क्षेत्र में किसी भी
प्रकार के असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, तो उनके विरुद्घ सख्त वैधानिक कार्यवाही करें एवं अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षकों को क्षेत्र में घटने वाली घटना दुर्घटनाओं के संबंध में समय-समय पर अवगत करा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्यवाही करने कहा गया तथा पुलिस विभाग पूर्णता गोपनीय विभाग है, यदि विभागीय गोपनीयता को किसी भी अधिकारी जवानों के द्वारा भंग किया जाता हैं तो उनकी खैर नहीं होगा, तथा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी जवानों को समय-समय पर उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा कहा गया है।