जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा समय सीमा बैठक दिनांक 8 जुलाई 2025 में दिए निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान एवं जिला मिशन समन्वयक ईमल बघेल द्वारा गठित जिला दल के नेतृत्व में वेणुगोपाल राव जिला परियोजना अधिकारी एवं शीला शार्दुल सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं जिले के सहायक कार्यक्रम समन्वयक के नेतृत्व में दिनांक 9.7.2025 को जिले के पांचो विकासखंडों में प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक , हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान द्वारा एवं एस आर मरावी द्वारा बोरगांव ,अरंडी, बेलगांव ,सेजेस रांधना, इरा गांव एवं फरसगांव तथा जिला मिशन समन्वयक ईमेल बघेल, चेतन लाल मंडावी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बी आर सी ज्ञानी साहू के द्वारा केशकाल के बावनी, मारी,कुए मारी, ऊपर वेदी ,खाले वेदी ,
रावबेडामारी ,चेरबेडा, एवं श्रीनिवास नायडू एपीसी द्वारा फरसगांव में भण्डारवंडी ,बैलगांव कन्या आश्रम बैलगांव, माध्यमिक शाला आलोर, पैसरा तथा सहदेव मरकाम द्वारा केशकाल के कुकड़ादहा, खाले मुरवेड दादरगढ़, सालेभाट हरवेल का निरीक्षण किया गयाl
उपरोक्त निरीक्षण में पाठ्यपुस्तकों की स्केनिंग ,वितरण की प्रगति, गणवेश वितरण की जानकारी, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ऑनलाइन प्रविष्टि करने,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच , शालाओं में बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतू पालकों से सतत संपर्क करने हेतू निर्देश दिए गये । एवं सभी शिक्षकों को समय पर शाला पहुंचने हेतू निर्देश जारी किया गयl