कोरबा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2016-17 में 8588 मकान निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत होगा। इसके लिए जनपद पंचायत कोरबा को 2335, कटघोरा 679, करतला 2065, पाली 1807 एवं पोड़ी-उपरोड़ा को 1702 का लक्ष्य दिया गया है।
इस संबंध नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि हितग्राहियों का चयन पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से किया जा रहा है। इसके लिए सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 की सर्वे सूची के आधार पर ग्राम सभा से पात्र-अप्रात्र हितग्राहियों का परीक्षण कराया जा कर प्राथमिकता क्रम में सूची बनाई गई है। प्राथमिकता सूची में स्वतः शामिल परिवार जिसमें बेघर, निराश्रित, भिक्षुक, मैला ढोने वाले एवं बंधुआ मजदूर परिवार को अनिवार्य रूप से लिया गया है। इसके बाद जिनके पास शून्य कमरे का मकान है सभी गांवों से लिया जाएगा। सांसद आदर्श ग्राम, रूबरन मिशन ग्राम के एक कमरे वाले सभी पात्र परिवार, सभी पंचायतों से वंचन सूचकांक में सम्मिलित निःशक्त सदस्य, भूमिहीन मजदूर महिला मुखिया परिवार जिसमें 16 से 59 आयु वर्ग के कोई वयस्क पुरूष सदस्य नहीं है, इसके बाद लक्ष्य शेष रहने पर खुले शौचमुक्त गांव का कच्ची दीवार कच्ची छत एवं एक कमरे वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मकान बनाने के लिए हितग्राहियों के बैंक खाते के माध्यम से तीन किश्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए दिया जाएगा। मनरेगा से भी हितग्राही को 90 दिन की मजदूरी अलग से दिया जाएगा। मकान का निर्माण हितग्राही द्वारा स्वतः कराया जाएगा। मकान 25 वर्ग मीटर साइज का होगा। मकान निर्धारित मापदंड एवं गुणवतायुक्त बने इसके लिए क्षेत्र के उप अभियंता एवं तकनीकी सहायकों को जिम्मेदारी दी गई है। राजमिस्त्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी हितग्राहियों को राशि का सदुपयोग करते हुए अच्छी गुणवत्ता के साथ मकान बनाने के लिए कहा गया है। सभी जनप्रतिनिधियों को ग्राम स्तर पर जागरूकता लाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है। अच्छे मकान बन जाने पर रहने के लिए बेहतर वातावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा इनका जीवन स्तर बेहतर होगा।
----------------------