
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अग्रवाल सभा के बंधु जहां भी होते हैं । वहां अपनी सेवाओं के नाम से भी जाने जाते हैं समाज सेवा के पितामह महाराज अग्रसेन थे । उन्हों ने एक ईंट एक रूपया का नारा हमको सिखाया है। संगठित समाज बड़े से बडा कार्य कर सकता है यह हमें अग्रवाल समाज ने कर दिखाया है।
यह बात विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने अग्रवाल सभा के तत्वावधान में आयोजित 15 वां प्रांतीय अधिवेशन एवं सप्तम अलंकरण समारोह के दौरान जश्न रिसोर्ट में कही। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना एवं महाराजा अग्रसेन की आरती से हुई। अतिथियों का गीत व नृत्य से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि की आसंदी से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सभा के लिए शीघ्र ही नवनिर्मित भवन बनेगा,जिसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होने कहा कि समाज की ओर से लगातार लोक कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं। उद्बोधन की अगली कड़ी में छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन प्रदेष अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सभा कोरबा ने जितने भी कार्य किये गये हैं हम भूल नहीं सकते। बच्चों को अवसर नही मिलता उन्हें हमें अवसर प्रदान करना चाहिए। अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का यह प्रांतीय स्तर का कार्यक्रम का अतिथ्य अग्रवाल सभा कोरबा को प्राप्त हुआ जिसे समाज के पादाधिकारियों एवं महिला मंडल के अर्थक प्रायस से सुंदर अयोजन किया गया । अग्रवाल सभा अपने स्थापना वर्ष से लगातार गौरवशाली पथ पर चल रहा है। इस पर उसने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है। इस अवसर पर अग्र अलंकरण के तहत 18 विभूतियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अपूर्व अग्रवाल बिलासपुर, इषु अग्रवाल धमतरी, डा. दुलीचंद अग्रवाल दुर्ग, धान्या गर्ग पेंड्रा, संजय अग्रवाल रायगढ़, संजय मोदी कोरबा, सपना सराफ बिलासपुर व शोभा केडिया कोरबा, दीनदयाल गोयल रायपुर, प्रांजल अग्रवाल रायपुर, डा. निर्मेष अग्रवाल (सिंघानिया ) रायपुर, सत्यनारायण मित्तल रायपरु कु वंषिका अग्रवाल चांपा, अमर अग्रवाल रायपुर श्री प्रत्युश अग्रवाल कोरबा, सुशील रामदास अग्रवाल रायगढ. निश्ठा अग्रवाल कोरबा, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, कृष्ण कन्हैया गायेल सक्ती, अग्रोहाधाम चेरिटीबल ट्रस्ट रायगढ़ शामिल थे। दोपहर तीन बजे से दूसरे प्रांत आये हुए अग्रबंधुओं ने समाज के उत्थान के विषय में चर्चा की। इस के साथ अगले अग्रअलंकारण के लिए राजानांदगांव सभा को अवसर दिया गया। शाम पांच बजे से महिला सत्र व शाम सात बजे से युवा सत्र आयोजित हुई। आठ बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा से बजरंग अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, राज अग्रवाल, अषीश खेतान, मुकेष गोयल, अषीश अग्रवाल, जयराम बंसल, नरेश भोपालपूरीया, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय बुधिया, भगवान दास अग्रवाल, सतीश जलान ,अंकित टमकोरिया, राहुल सिंघल, अनिल अग्रवाल, आभा अग्रवाल व महिला मंडल की कार्यकारणी ने मुख्यरूप से कार्य को संपादित किया। इसके साथ ही प्रातीय एवं स्थानीय स्तर पर भारी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित हुए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल की गरिमामय उपस्थिति रही।