कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरबा- इतवारी पैसेंजर कम शिवनाथ एक्सप्रेस व बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल में यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने अतिरिक्त कोच लगाया गया है। गर्मी में ट्रेन में भीड़ बढ़ने की वजह से यात्रियों को बर्थ नहीं मिल पा रहा है। कई ट्रेन में प्रतिक्षा सूची लंबी होते जा रही है। इससे निपटने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) द्वारा कई ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाई जा रही है।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए तीन ट्रेन में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई गई। इसके तहत गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक अप्रैल से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 18239- 18240 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक अप्रैल दी जा रही है। यह सुविधा 30 जून तक जारी रहेगी। वहीं इतवारी से इस ट्रेन में दो अप्रैल से एक जुलाई तक अतिरिक्त कोच लगा रहेगा। गाड़ी संख्या 12856- 12855 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दो अप्रैल से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी। रेल प्रबंधन का कहना है कि यह सुविधा इसलिए दी जा रही क्योंकि अप्रैल, मई व जून माह में स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। ऐसी स्थिति में लोग रिश्तेदारी या बाहर घूमने के लिए जाएंगे। हैं। इससे ट्रेन में भीड़ बढ़ेगी और यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिलेगी, पर अतिरिक्त कोच लगाए जाने से यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। रेल प्रबंधन ने कहा कि आगे भी कई ट्रेनों में यह सुविधा दी जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।