नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : चार माह पहले मकान की दीवार में विज्ञापन के बदले 26,500 रूपये की ठगी कर ली गई। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपित को रायपुर से गिरफ्तार कर कोरबा ले आई है। पाली थाना की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तेलसरा में यह घटना गत 21 फरवरी 2024 को हुई। यहां निवासरत रामभवन सिंह खुसरो 40 वर्ष के पास पेड्रारोड बस्तीबगरा रोड से कार में एक व्यक्ति आया। उसने परिचय अमरजीत सिंह सलूजा निवासी रायपुर बताया। साथ ही कहा कि घर के पास आकर मकान के दीवाल में नेहा एंड लव का विज्ञापन लेखन से प्रति माह छह हजार रूपये मिलेगा। इसके साथ ही नेहा एंड लव बेचने के लिए चार कार्टून छोडकर 26500 रूपये पेमेंट करने कहा। साथ ही उसने अपने से गूगल पे के माध्यम से अमरजीत सिंह सलूजा के मोबाइल नंबर में 26,500 रूपये ट्रांसफर किया था। बाद में रामभवन को ठगी किए जाने का एहसास हुआ, तब उसने मामले रिपोर्ट पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपित अमरजीत सिंह सलूजा 57 वर्ष निवासी मकान नंबर 399 गली नंबर दो सिंधी कालोनी तेलीबांधा रायपुर को रायपुर से गिरफ्तार किया। यहां बताना होगा कि आरोपित के विरुद्ध थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में भी 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
नईदुनिया न्यूज, कोरबा : अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा 32 वर्ष निवासी केराकछार बढईपारा थाना दीपका को महुआ शराब का एक 15 लीटर वाला पीला रंग की प्लास्टिक का डालडा वाला डिब्बा में 15 लीटर, एक सफेद रंग की पांच लीटर वाला प्लास्टिक की जरिकेन में भरा पांच लीटर हाथ भठ्ठी की कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 100 रुपया जब्त किया। पुलिस ने धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।