कोरबा (नईदुनिया न्यूज)।श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड कोरबा में भगवान झूलेलाल व श्री बहराणे साहब की विधिवत पूजा अर्चना सिंधी गुरूद्वारे के संतदास जग्यासी ने कराया। इस दौरान सिंधु भवन के सामने बिलासा ब्लड बैंक द्वारा लगाए गए मोबाइल रक्तदान शिविर में समाज के 100 युवाओं ने रक्तदान किया। समाज के सदस्य अनिल वरंदानी को 100 वीं बार रक्तदान करने समाज प्रमुखों ने सम्मानित किया।
पूजा उपरांत सिंधु भवन रानी रोड में आम भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व महापौर जागेश लांबा, वार्ड नंबर पांच की पार्षद धनश्री साहू, समाज के सदस्यों ने परिवार समेत अन्य समाज के नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। तदुपरांत समाज के युवा विशाल सचदेव की अगुवाई रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शाम को श्री बहराणे साहेब की अगुवाई में शोभायात्रा विभिन्ना झांकियों के साथ निकाली गई। भगवान झूलेलाल की जीवंत झांकी के साथ राम मंदिर की झांकी के साथ पुतिन और जेलेंसकी की लडाई की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। सिंधु महिला मंडल द्वारा महाआरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शोभायात्रा का समापन गोदडीधाम डीडीएम रोड में हुआ।अध्यक्ष कंवर लाल मनवानी की अगुवाई में बहराणे साहब की ज्योति का विसर्जन दर्री बराज कोहडिया मे किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कंवरलाल मनवानी, संरक्षक मुरलीधर माखीजा, महेश निहलानी, सचिव नरेश जगवानी, कोषाध्यक्ष किशनचंद दावडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परसराम रामानी, उपाध्यक्ष महेश भावनानी, ठाकुर दास मनवानी, अशोक चावलानी, टेकचंद रामानी, सह सचिव ओम प्रकाश गनवानी, सहकोषाध्यक्ष मनोज जेठानी, जनसंपर्क अधिकारी आनंद राम बुधवानी, सांस्कृतिक प्रभारी रवि लालवानी, भवन आरक्षण प्रभारी सुरेश विधवानी, क्षेत्र प्रभारी बनवारीलाल पाहूजा, भरतलाल तलरेजा, संतोष वाधवानी, अशोक वाधवानी, वीरु बजाज,विजय असरानी, सभागचंद मनवानी, सदस्य परसराम रोहरा, राजकुमार गंगवानी, श्यामलाल कलवानी,अजीत रामचंदानी ,नारायण रोहरा, सेवामंडल के अध्यक्ष कन्हैया लाल रोचवानी, सचिव रुपेश मलानीएवं पूरी टीम, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रहलाद वासवानी , सचिव रमेश टेवानी, सिंधु महिला मंडल की संरक्षक जयश्री जेसरानी, मेनका दोदानी, अनु रेलवानी, श्वेता वाधवानी, अध्यक्षा सुहानी लालवानी, कार्यवाहक अध्यक्षा मीत रोहरा, सचिव नीलम रामानी, मंदिर समिति से अनिल रोहरा, मनोज तेजवानी, घनश्याम कलवानी, अशोक कलवानी, योगीता रोहरा, शालु रोहरा, ममता केरवानी, सविता जग्यासी, सिधो के अध्यक्ष अनुप बुधवानी, परसराम रोहरा, रमेश जग्यासी, बलराम सचदेव, सुनील धामेचा, महे छाबड़ा, नवीन वरंदानी, सुरेश मोटवानी, मुकेश मोटवानी, विक्की लालवानी, अमर चांदवानी, मनीष जगतवानी,राजेश जसूजा, सुरेश गिडवानी इंदरलाल, अमर लालवानी, संतोष रामानी, रमेश रामानी,कमल मोटवानी, अवि बुधवानीने अपनी सहभागिता दी।