Chhattisgarh News : काली कोट होगी न लाल टाई, बदले-बदले नजर आएंगे टीटीई
Chhattisgarh News :रेलवे अधिकारियों के अनुसार एहतियातन टीटीई स्टाफ के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 31 May 2020 07:22:48 PM (IST)
Updated Date: Sun, 31 May 2020 07:22:48 PM (IST)

Chhattisgarh News : कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत स्टेशन और कोच में जहां यात्रियों के लिए ढेर सारे बदलाव के साथ यात्रा सेवा एक बार फिर शुरू हो रही है, वहीं ट्रेन में ड्यूटी करने वाले टीटीई बाबू यानी यात्रा टिकट परीक्षक भी बदले-बदले नजर आएंगे।
कोरोना संकट के मद्देनजर उन्हें उनके ड्रेस कोड में थोड़ी राहत दी जा रही है। अब वे केवल सफेद कमीज और काली पतलून में दिखाई देंगे। ऊपर पहना जाने वाला काला कोट और गले से लाल टाई नदारद रहेगी। अंग्रेजों के वक्त से चली आ रही कोट-टाई की अनिवार्यता से कोरोना संकट के मद्देनजर छूट दी गई है।
ट्रेन के यात्री नेम प्लेट और आइडी देख ड्यूटी पर मौजूद अपने टीटीई को पहचान सकेंगे। सोमवार से एक बार फिर कुछ ट्रेनों के साथ यात्री सेवाएं पटरी पर लौटेंगी। जाहिर है कि लंबे समय से अपने घर व काम पर लौटने की राह देख रहे लोग भी बड़ी संख्या में यात्रा पर निकलेंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि टीटीई स्टाफ के लिए कुछ अन्य एहतियाती इंतजाम भी अनिवार्य किया गया है। ड्यूटी के वक्त टीटीई स्टाफ को मास्क के साथ हाथ में ग्लब्स, पॉकिट में हैंड सैनिटाइजर और सिर पर हेड वीयर या हेडकवर पहनकर रखना भी अनिवार्य किया गया है। टीटीई स्टाफ यात्रियों के टिकट हाथ में लेकर जांच करने की बजाय दूर से ही परीक्षण करेंगे। इसके लिए उन्हें खास तौर पर मैग्नीफाइन ग्लास भी उपलब्ध कराया जाएगा।