बच्चे आकर्षक कलाकृतियां बनाकर कल्पनाओं को दे रहे आकार
दीपका में समर कैंप का आयोजन, कला के माध्यम से हम अपनी कल्पनाओं को एक नया रूप देकर साकार करने का प्रयास करते हैं।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 01 May 2022 10:14:28 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 May 2022 10:14:28 AM (IST)

दीपका । कला और जीवन का बहुत घनिष्ठ संबंध है। कला के विकास का उद्देश्य कभी आत्मानुभूति होता है तो कभी आनंद और विनोद। कला के माध्यम से हम अपनी कल्पनाओं को एक नया रूप देकर साकार करने का प्रयास करते हैं। वर्षभर की पढ़ाई खत्म होने के पश्चात बच्चों को व्यस्त रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि है आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी। आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज से बच्चों में एकाग्रता बढ़ाती है।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विगत सात दिनों से समर कैंप संचालित है। इस कैंप में विद्यार्थी विभिन्ना कलाओं से प्रशिक्षित हो रहे हैं। विभिन्ना प्रकार की एक्टिविटीज के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में संचालित विभिन्ना प्रकार की एक्टिविटी में आर्ट एंड क्राफ्ट भी शामिल है । इस एक्टिविटी में समर कैंप में पंजीकृत विद्यार्थी रोजाना विभिन्ना प्रकार की आकर्षक वस्तुएं, पेंटिग्स, फ्लावर, डेकोरेशन आयटम, पपेट्स, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, ग्रिटिंग कार्ड्स, क्रिसमस ट्री, पेपर क्राफ्ट, कलर पेपर से बोट, बटर फ्लाई, बर्ड, फ्लावर फोटो फ्रेम, कार्टून इत्यादि बनाना सीख रहे हैं।
विद्यार्थी की कल्पना और कारीगरी वास्तव में देखते ही बनती है। साथ ही टेक्सटाइल डिजाइनिंग में विद्यार्थी डोर मेट्स, परदे में चित्रकारी, रूमाल तथा विभिन्ना प्रकार के सजावटी कपड़ों में एक से बढ़कर एक आकर्षक चित्रकारी कर पारंगत हो रहे हैं। आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटी के अंतर्गत बेस्ट आऊट आफ वेस्ट भी सिखाया जा रहा है। विद्यार्थी विभिन्ना प्रकार की मनमोहक कलाकृतियां बनाकर अपनी कल्पनाओं को साकार कर रहे। निहारिका जैन,मोमिता सरकार एवं मधुसूदन पात्रा के दिशा-निर्देशन में बच्चे विभिन्ना कलाओं में पारंगत हो रहे हैं।
बच्चों के मानसिक विकास में भी सहायक: डा.गुप्ता
विद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता ने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज से बच्चों की एकाग्रता तो बढ़ती ही है साथ ही वे अपनी कल्पनाओं को निरंतर एक नया आयाम देते हैं । विभिन्ना एक्टिविटीज से बच्चों के मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं उनमें रचनात्मकता, सृजनात्मकता व प्राब्लम साल्विंग जैसे गुण विकसित होते हैं। बच्चे चिड़िया, गुड़िया, सजावटी पेपर से आकर्षक सामग्री बनाकर अपनी कल्पनाओं को साकार करने का प्रयास करते हैं।