नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के कक्षा छठवीं के छात्र अर्जुन अग्रवाल ने केबीसी जूनियर के इस सीजन में महज 11 वर्ष की आयु में 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है। केबीसी जूनियर का बहुप्रतीक्षित पहला एपिसोड सोमवार रात प्रसारित हुआ, जिसमें अर्जुन के असाधारण ज्ञान और तेज सोच की अमिताभ बच्चन ने जमकर सराहना की।
अर्जुन इस शो पर अपने माता-पिता और छोटी बहन नैना के साथ पहुंचे थे। उनका यह अद्वितीय सफलता की कहानी और भी विशेष बन जाती है, क्योंकि कोरबा के एक छोटे से छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की उपलब्धि हासिल की। हालांकि जब अर्जुन को 25 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तो उन्होंने समझदारी से खेल छोड़ने का निर्णय लिया, जिससे उनकी जीत सुरक्षित रही। अर्जुन के पिता मनीष एनटीपीसी कोरबा में डीजीएम (एमजीआर) हैं और माता नेहा अग्रवाल गृहिणी हैं। उन्होने अपने बेटे की सफलता पर अत्यधिक गर्व व्यक्त किया। नेहा ने कहा हम हमेशा अर्जुन की क्षमताओं पर विश्वास करते थे और जूनियर केबीसी पर उसके प्रदर्शन ने हमारे इस विश्वास को सही साबित किया। उसकी यह उपलब्धि केवल उसके लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर नहीं, बल्कि एनटीपीसी डीपीएस और कोरबा वासियों के लिए भी गर्व का क्षण है।
नईदुनिया न्यूज, कोरबा: जिले के खो-खो (जूनियर) बालक-बालिका की टीम राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राजनंदगांव के लिए रवाना हुई। इसमें बालक-बालिका जूनियर वर्ग के टीम में कुल 24 खिलाड़ी व कोरबा की टीम के कोच के रूप में दिनेश कुमार राठिया वरिष्ठ खिलाड़ी व मैनेजर साधना राजपूत शामिल हैं। यह दसवीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक- बालिका राजनांदगांव के छुरिया विकासखंड के गांव लालमेटा (नवोटोला) में आयोजित है। पांच नवंबर से लेकर सात नवंबर तक चलेगी यह जानकारी विवेकानंद गोपाल ने दी।
नईदुनिया न्यूज, बरपाली: पूर्व माध्यिमक शाला बरपाली विकासखंड करतला जिना कोरबा मैं प्रधानमंत्री पोषण योजना की शुरूआत की गई। सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को सुबह का नाश्ता दिया गया। मध्यान्ह भोजन से पहले नाश्ता पाकर बच्चे खुश हुए। करतला विकासखंड के सभी प्राथिमक व माध्यमिक स्कूलों में पोषण कार्यक्रम जनप्रतिनिधयों की उपस्थिति में शुरू की गई। इस कड़ी में राजू खत्री जनपद सदस्य व सुमित्रा बाई बिंझवार सरपंच बरपाली मुख्य व विशिष्ठ अतिथि के तौर शामिल हुए। राजू खत्री ने कहा कि मध्यान्ह भोजन से पहले नाश्ता की सुविधा होने से बच्चों को भूखे नहीं रहना पड़ेगा। अध्यापन में मन लगेगा साथ ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थति भी बढ़ेगी। इस अवसर पर उप सरपंच अजय सोनी उपस्थित थे। अतिथियों ने बच्चों को नाश्ता परोसकर उनका उत्साहवर्धन किया।