Korba New : कोल इंडिया को मिला प्रतिष्ठित डेव अलरीच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड
कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने विश्व प्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरू डेव अलरीच के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 02 Mar 2023 11:55:59 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Mar 2023 04:30:39 PM (IST)

कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। महारत्न कोल इण्डिया को डेव अलरीच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड आईआईएसडब्ल्यूबीएम संस्थान द्वारा बेस्ट इंक्लूसिव वर्क प्लेस श्रेणी में कोलकाता में आयोजित समारोह में दिया गया। इस समारोह में कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विनय रंजन ने विश्व प्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरू डेव अलरीच के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।
कोलकाता में हुआ आयोजन कोल इण्डिया को मिला सम्मान
![naidunia_image]()
कोल इण्डिया को मिला महारत्न कोल इण्डिया को डेव अलरीच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड बेस्ट इंक्लूसिव वर्क प्लेस की श्रेणी में रहा कोरबा का कोल इण्डिया अपने संबोधन में निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध रंजन ने कहा कि कोल इंडिया की कार्य-संस्कृति में समावेशी संस्कृति का विस्तार हुआ है। इसके अंतर्गत महिला कर्मियों की संख्या में वृद्धि, समाज के अलग-अलग हिस्सों से कर्मियों का प्रतिनिधित्व, दिव्यांगों को रोजगार आदि शामिल हैं। विनय रंजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने सभी सहयोगी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे इसी तरह से कार्य निरंतर करने के लिए प्रेरित किया और सबकी सहभागिता से श्रेष्ठ कार्य कर पाना संभव होता है। कोल इण्डिया एक परिवार की तरह ताल मेल के साथ करे यही कामना है।
इस दौरान देश के शीर्ष औद्योगिक संस्थानों जैसे इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मेटालिक, लार्सन एंड टूर्बाे, इंडियन आयल तथा विश्व के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों जैसे कार्नेल यूनिवर्सिटी यूएसए, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी एचईसी पेरिस तथा यूनिवर्सिटी आफ मेक्सिको से शिक्षाविद् भी उपस्थित रहे।