नईदुनिया न्यूज, गेवरा: एसईसीएल की गेवरा खदान में रात कोअसिस्टेंट मैनेजर (ईएंडएम ) होपसन मांचे और कर्मचारी संदीप यादव के साथ निजी कंपनी केजेसीएल के चालक व कर्मचारियों ने मारपीट की ।
शुक्रवार की रात पंप हाउस से पाइप लाइन चेक करते हुए होपसान मांचे व संदीप यादव, आलोक मिश्रा और ड्राइवर कमलेश ऊपर की ओर जा रहे थे। इस बीच टूटे पाइप को बनाने रुकना था, लेकिन रास्ते में रुकावट न हो इस कारण गाड़ी को केजेसीएल के कैंप के पास खड़ा कर दिए। उसके बाद एक कैंप के अंदर से मेंटेनेंस वैन में तीन चार लोग बहुत तेजी से आए और एसईसीएल के कर्मचारियों के एकदम नजदीक आकर रोके। जिसके बाद बहस शुरू हुई और निजी कंपनी के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी की। निजी कंपनी के सुपरवाइजर ने अपने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए भगाया। इस के उपरांत जब एसईसीएल के कर्मचारी अपने काम में लग गए। परंतु थोड़ी देर बाद जब संदीप यादव जब खाना खा रहे थे तब उनके साथ करीबन 10 लोग मारपीट कर रहे थे। जिस दौरान स्टील के पानी बोतल से उनके ऊपर हमला किए जाने की वजह से सिर में गंभीर चोटें सामने आई हैं । उन्हें एसईसीएल के विभागीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। इस मामले शिकायत पर दीपका पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
लैंगी में कोटवार की मिली लाश, हत्या की आशंका
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा: जिले के पसान थाना अंतर्गत ग्राम लैंगी के कोटवार की गांव के ही कुछ दूरी पर सड़क किनारे लाश मिली है। शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पसान पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत लैंगी में रहने वाले रामदास महंत गांव में ही कोटवारी का काम करता था। शुक्रवार को वह मोटरसाइकिल में सवार होकर गांव के दूसरे छोर में निर्मित अपने दूसरे घर गया था। शाम को घर लौटते समय घर से कुछ दूरी पर बचाओ-बचाओं की आवाज सुनाई दी। गांव वालों ने समझा का दुर्घटना होने के की वजह से कोई सुरक्षा के लिए पुकार रहा होगा। स्थल पर जाकर लोगों ने देखा तो रामदास अपने मोटर सायकल के निकट औंधे मुह सड़क किनारे गिरा हुआ था। लोग उसे उठाते उसके पहले ही वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना पसान थाने में दी गई। शव का परीक्षण के दौरान गंभीर चोट के निशान दिखाई पड़ रहे हैं। इससे स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रख दिया।