कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कटघोरा के एक मस्जिद में ठहरे किशोर जमाती के संपर्क में आने से आठ लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। प्रशासन भले ही संक्रमित किशोर के संपर्क में आने वालों को समय पर होम क्वारंटाइन व सैंपलिंग से समय पर संक्रमितों की जानकारी सामने आने का दावा कर रही हो, पर जिस तरह से जमातियों को ठहराने वाले मस्जिद प्रबंधनों पर मेहरबानी दिखाई गई, वह बेहद गैरजिम्मेदाराना है। आलम तो यह रहा कि पुरानी बस्ती में जहां से तबाही की खबर आई है, वहां होम क्वारंटाइन के बाद भी रवैया नरम रहा। अब जाकर प्रशासन लकीर पीट रही।
महाराष्ट्र के कामठी से दो मार्च को ही 16 जमाती कटघोरा के पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में ठहरे थे। इस बीच वे लगातार धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ दावतों में शामिल होने घर-घर जाकर लोगों के संपर्क में रहे। जब लॉकडाउन घोषित हुआ, तो उन्हें मस्जिद में ही होम क्वारंटाइन किया गया। बीते चार अप्रैल को 16 जमातियों के साथ कामठी से ही आया 16 साल का किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया। ताजा हाल यह कि उस संक्रमित किशोर के संपर्क में आने वाले से संक्रमित हुए आठ मरीज सामने आ गए। इनमें एक की टेस्ट रिपोर्ट बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात आई तो शेष सात संक्रमित गुरुवार की शाम को सामने आई। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जानते-बूझते लापरवाही का परिचय देते हुए जमातियों को ठहराने व उनकी जानकारी छुपाने वालों पर प्रशासन की नजरें इनायत क्यों नहीं हुई? 16 जमातियों में एक के पॉजिटिव आने से उन पर तो मामला दर्ज कर दिया गया, लेकिन कटघोरा के ही पूछापारा व कोरबा के राताखार मस्जिद प्रबंधनों को बिना कार्रवाई के क्यों छोड़ दिया गया? जिन 16 लोगों में एक किशोर कोरोना पॉजिटिव मिला, उस मस्जिद के प्रबंधकों को भी केवल समझाइश दी गई। भले ही प्रशासन पुरानी बस्ती को लॉकडाउन करने, सैंपलिंग कर क्वारंटाइन कर स्थिति नियंत्रित करने का दावा करती रही हो, पर जानकारी छुपाकर मुसीबत बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मस्जिद प्रबंधकों पर कोई कार्रवाई नहीं होना प्रशासन की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर रहा।
-संवेदनशील क्षेत्र में बढ़े सतर्कता का दायरा
यह सही है कि प्रशासन की सतर्कता, क्वारंटाइन प्रक्रिया व ट्रैवल हिस्ट्री जुटा लेने से ही ये पॉजिटिव मरीज समय रहते सामने हैं, पर अब ऐसा लगने लगा है कि पुरानी बस्ती में सतर्कता का दायरा और बढ़ाने की जरूरत है। पुरानी बस्ती में रह रही पूरी आबादी की ही सैंपलिंग करने की जरूरत महसूस की जा रही। उन्हें होम क्वारंटाइन कर औपचारिकता पूरी करने की बजाय क्वारंटाइन सेंटरों में रखने की जरूरत है, ताकि कहीं किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे। घर में सील करने की बजाय लोगों को घर में सख्ती से होम क्वारंटाइन किया जाए और आवश्यकता वाले लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने पर विचार होना चाहिए। हो सकता है गुरुवार की स्थित से सबक लेकर प्रशासन कार्रवाई व सतर्कता को लेकर नए कदम उठाए।
-अब तक 188 की कार्रवाई पर नजर
08- कोरबा सीएसपी क्षेत्र में
10- कटघोरा एसडीओपी क्षेत्र में
00- दर्री सीएसपी क्षेत्र में