
नईदुनिया न्यूज, कोरबा : बुधवारी बाजार में रविवार की रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से तीन दुकान आग लग गई। इस हादसे में कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, बुधवारी बाजार में मौजूद समोसे के ठेले में रखे हुए सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, इसके बाद आग फैल गई और एक के बाद एक तीन दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय भगवत प्रसाद राठौर ने बताया कि शंकर होटल वाला समोसा भजिया का दुकान लगता है, जो रात के वक्त दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान अचानक सिलेंडर फट गया और आसपास दो दुकानों में आग लग गई। इसकी सूचना सीएसईबी चौकी पुलिस और दमकल वाहन को दिए गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। काफी सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
नईदुनिया न्यूज, कटघोरा : कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नंबर चार मेला ग्राउंड के महिला बाल विभाग की कर्मचारी मरावी के घर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इसकी सूचना आसपास के पड़ोसियों ने कटघोरा थाना व नगर पालिका के दमकल विभाग को दी। सूचना पर स्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा काफी सामान कर राख हो गया।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। जिस वक्त आग लगी उस समय घर पर कोई नहीं था। आग पूरे घर पर इस कदर फैल गई थी कि घर के तीन कमरों में आग फैल गई। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका अभी तक आकलन नहीं हो सका है। नगर पालिका की दमकल टीम से फराज खान,सलीम खान, ईश्वर सिंह, चित्रपाल सिंह की लगी आग पर काबू पाने पर उनकी अहम भूमिका रही।