0 रिटायर्ड अफसर के घर से सात लाख की चोरी का मामला
कोरबा । नईदुनिया प्रतिनिधि
दर्री क्षेत्र में एक रिटायर्ड एनटीपीसी कर्मचारी के सूने मकान से चोरों ने जेवर व नकदी समेत सात लाख की चोरी कर लिए जाने के मामले का सुराग लगाने पुलिस जुटी है। घटनास्थल पर शुक्रवार को डॉग स्क्वाड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को इस मामले में अभी कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है।
दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत इंदिरा नगर में रहने वाले एनटीपीसी के रिटायर्ड अधिकारी शफीक खान (65) के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर दो लाख नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। शफीक ने बताया कि सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने पांच लाख के जेवर लिए थे, जो आलमारी के लॉकर में रखा हुआ था। चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। बेडरूम में रखी आलमारी व लॉकर तोड़कर पांच लाख का जेवर व दो लाख रुपये नकदी लेकर भाग गए। शफीक अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने दो दिन पहले छाल के उडुकेला गांव गए हुए थे। गुरुवार की शाम वे घर पहुंचे। घर में अस्त-व्यस्त सामान व टूटी आलमारी को देखते ही उनके होश उड़ गए। उन्होंने जब अपने गहने व नकद रकम की जानकारी जुटाई तो आलमारी में रखे दो लाख 10 हजार नकद व लगभग पांच लाख के जेवर गायब मिले। उन्होंने घटना की जानकारी दर्री पुलिस को दी। मौके पर दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल व थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। रात का वक्त होने की वजह से जांच पूरी नहीं हो पाई। गुरुवार की सुबह फॉरेंसिक एक्सपर्ट जौहर बिलासपुर से घटनास्थल पहुंचीं। साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। मूलतः करतला इलाके के रामपुर के रहने वाले शफीक खान एनटीपीसी से एक साल पहले ही रिटायर हुए हैं। सेवानिवृत्त की रकम वे आलमारी में रखे हुए थे। दर्री क्षेत्र में चोरी की वारदात में काफी इजाफा हुआ है। कुछ महीने पहले यहां के दुकानों में चोरी की वारदात लगातार घटित हो रही थी। बावजूद इसके पुलिस ने चोर गिरोह को अब तक पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है।
उधर भुलसीडीह के बंद मकान से पिᆬर चोरी
रजगामार चौकी अंतर्गत भुलसीडीह के एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया। ग्राम भुलसीडीह में सजनी राठिया पति चूड़ामणी राठिया (28) का परिवार निवासरत है। 27 फरवरी की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों मकान के एक कमरे का ताला तोड़कर चांदी का कंगन, मंगलसूत्र व तीन हजार नकदी रकम को पार कर दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में था। सुबह उठने पर घटना की जानकारी सजनी राठिया को हुई। पीड़ित पक्ष रजगामार चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने लगभग 19 हजार रुपये कीमती सामानों को पार किया है।