कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई एक अनाधिकृत और गलत सूचना ने कालेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने जा रहे विद्यार्थियों व पालकों की नींद उड़ा दी। इसमें लिखा था कि मंगलवार को प्रवेश का अंतिम अवसर है और उनके प्रमाण पत्रों के आधार पर सभी को प्रवेश मिलेगा। इस सूचना को सच मान मंगलवार को शासकीय ईवीपीजी कालेज में भारी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में विद्यार्थी व पालकों को जमावड़ा परिसर में जुट गया। कोविड काल में एक साथ इतने लोगों को देख कालेज प्रबंधन भी सकते में आ गया। बाद में पता चलने पर कि गलत खबर के चलते लोग जुटे हैं, तो उन्हें सच बताया गया और तब लोग अपने घर लौट गए।
इंटरनेट मीडिया पर आई गलत सूचना के कारण शहर स्थित शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर कालेज में विद्यार्थियों की भीड़ जुट गई। परिसर छात्र-छात्राओं की इस बेतहाशा भीड़ से कोविश-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निर्धारित टूटतें देख कालेज प्रबंधन भी सकते में आ गया। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें किसी माध्यम से ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि 31 अगस्त तक ही प्रवेश होना है। इस भ्रामक जानकारी को खारिज करते हुए शासकीय ईवीपीजी कालेज के प्राचार्य डा आरके सक्सेना ने कालेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के लिए एक सूचना जारी की है। उनका कहना है कि स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बी-काम व बीसीए में प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना कालेज के लेटर पेड पर प्राचार्य के हस्ताक्षर व अधिकृत मुहर के साथ जारी होती है। ऐसी कोई भी सूचना, जिस पर प्राचार्य के हस्ताक्षर या सील न हो, उसे अधिकृत नहीं माना जाना चाहिए। प्रवेश संबंधी किसी भी सूचना का कालेज की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जीईवीपीजी डाट एसी डाट इन में अवलोकन किया जा सकता है है। उन्होंने आग्रह किया है कि इंटरनेट मीडिया में प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी से बचें। प्रवेश सूची में विधिवत रूप से नाम आने पर ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही कालेज आएं और प्राचार्य से हस्ताक्षरित सूचना के अनुसार ही कालेज में प्रवेश करें।
14 तक कुलपति की अनुमति से होगा प्रवेश
कालेज के प्राचार्य डा आरके सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि 14 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी। विद्यार्थी केवल कालेज से प्रसारित होने वाली अधिकृत सूचना पर ही ध्यान दें। उन्होंने बताया कि प्राचार्य के अधिकार क्षेत्र में 31 अगस्त तक प्रवेश देने का नियम है। इसके बाद 14 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी। डा सक्सेना ने बताया कि विद्यार्थी अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें और अनावश्यक कालेज में प्रवेश न करें। कालेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 का पालन करने के साथ समय पर अपनी उपस्थिति कालेज में दर्ज कराएं और यहां-वहां अनाधिकृत माध्यमों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर बिल्कुल ध्यान ना दें।
वायरल हुई यह सूचना गलत
इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई गलत व भ्रामक सूचना में लिखा है कि 12वीं से प्रथम वर्ष कालेज में नियमित एडमिशन लेने वाले सभी छात्र आज (मंगलवार को) पीजी कालेज में प्रथम वर्ष में रेगुलर एडमिशन लेने वाले उन समस्त छात्र छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा, जिनका नाम प्रथम एवं द्वितीय लिस्ट में नहीं आया है। 2021 वर्ष में ऐसा देखा गया है कि 70 से 90 प्रतिशत वाले विद्यार्थियों का भी द्वितीय मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया है। आप सभी के पास आज एक अंतिम मौका है। कालेज के कुछ रिक्त स्थानों में आप सभी को एडमिशन दिया जाएगा। आप सभी 11ः00 बजे सभी जरूरी कागजात के साथ कालेज जाकर अपने अपने कक्षा में बैठे, जिसके आधार पर आपको प्रवेश दिया जाएगा। खेल या एनसीसी प्रमाण पत्र हो, तो वह भी साथ लाने कहा गया।